Hashim Amla picked all time test playing XI: साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला ने अपनी पसंदीदा ऑल-टाइम टेस्ट प्लेइंग इलेवन का चयन किया जिसमें सिर्फ 2 भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी। उन्होंने अपनी टीम में विराट कोहली, वीरेंद्र सहवाग और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों को जगह नहीं दी।

हेडेन-स्मिथ ओपनर

अमला ने अपनी सर्वकालिक टेस्ट प्लेइंग इलेवन में 4 दक्षिण अफ्रीकी, 4 ऑस्ट्रेलियाई, 2 भारतीय और एक श्रीलंकाई खिलाड़ी को चुना। इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों पारूपों को मिलाकर कुल 18,672 रन बनाने वाले अमला ने अपनी टीम में बतौर ओपनर ग्रीम स्मिथ और मैथ्यू हेडेन को चुना। स्मिथ ने 117 टेस्ट मैचों में 48.25 की औसत से 9,265 रन बनाए थे जिसमें 27 शतक शामिल थे जबकि हेडेन ने 103 टेस्ट मैचों में 50 से ज्यादा की औसत से 8,625 रन बनाए जिसमें 30 शतक शामिल थे।

राहुल द्रविड़ नंबर तीन

तीसरे नंबर पर उन्होंने राहुल द्रविड़ को रखा जिन्होंने 164 टेस्ट मैचों में 52.31 की औसत से व 36 शतकों की मदद से 13,288 रन बनाए थे। चौथे नंबर पर उन्होंने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग को रखा जिन्होंने 168 टेस्ट मैच खेले और 51.85 की औसत से 13,378 रन बनाए, जिनमें 41 शतक शामिल थे। जैक कैलिस को अमला ने 5वें नंबर पर रखा जिन्होंने टेस्ट में 55.37 की औसत से 13,289 रन बनाए, जिनमें 45 शतक शामिल थे साथ ही 292 विकेट भी लिए थे।

बैटिंग क्रम में सचिन छठे नंबर पर

अमला ने अपनी इस टीम में सचिन तेंदुलकर को बैटिंग क्रम में छठे स्थान पर रखा जिन्होंने 200 टेस्ट मैचों में 53.78 की औसत से 15,921 रन बनाए थे जिसमें 51 शतक शामिल थे। सातवें नंबर पर एबी डिविलियर्स को रखा गया जिन्होंने 114 टेस्ट मैचों में 50.66 की औसत से 8,765 रन बनाए जिसमें 22 शतक शामिल थे। अमला की टीम में शेन वॉर्न और मुथैया मुरलीधरन के रूप में दो स्पिनर हैं जबकि तेज गेंदबाज के रूप में उन्होंने डेल स्टेन और ग्लेन मैक्ग्रा को टीम में जगह दी।

हाशिम अमला की ऑल-टाइम टेस्ट प्लेइंग इलेवन

ग्रीम स्मिथ, मैथ्यू हेडेन, राहुल द्रविड़, रिकी पोंटिंग, जैक कैलिस, सचिन तेंदुलकर, एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), शेन वॉर्न, डेल स्टेन, मुथैया मुरलीधरन, ग्लेन मैक्ग्रा।