भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 35 साल के हो चुके हैं और वह अब भी टीम इंडिया की बल्लेबाजी की जान बने हुए हैं। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में उन्होंने ना सिर्फ भारत के लिए बल्कि इस टूर्नामेंट में भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।

विराट कोहली अब उम्र की उस पड़ाव पर हैं जहां आम तौर पर क्रिकेटर्स खेल को अलविदा कह देते हैं, लेकिन वह अपनी फिटनेस की वजह से अब भी मैदान पर किसी युवा खिलाड़ी से कम नहीं दिखते हैं और उनकी आक्रामकता में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं दिखती है। यही नहीं जब वह बल्लेबाजी करते हैं क्रीज से बीच रन के लिए दौड़ लगाते हैं या फिर फील्डिंग करते हैं कोई कह नहीं सकता है कि वह 35 साल के हो चुके हैं। अब कोहली को क्रिकेट खेलना जारी रखना चाहिए या फिर उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट करियर को अलविदा कह देना चाहिए इसे लेकर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने बड़ा बयान दिया।

अभी नहीं रुकी है कोहली की यात्रा

सचिन तेंदुलकर ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से बात करते हुए कहा कि मुझे पूरा यकीन है कि उनकी यात्रा अभी रुकी नहीं है और उनमें बहुत क्रिकेट बाकी है साथ ही उनमें बहुत सारे रन भी बाकी है। कोहली में देश के लिए और अधिक चीजें हासिल करने की भूख और इच्छा है। सचिन की इन बातों से जाहिर होता है कि वह भी चाहते हैं कि कोहली देश के लिए खेलते हैं और भारतीय क्रिकेट को और अधिक ऊंचाई पर लेकर जाएं।

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान विराट कोहली ने अपना 50वां वनडे शतक लगाया था और सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा था। इसके बारे में बात करते हुए सचिन ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि यह रिकॉर्ड देश के पास बना हुआ है और मैंने हमेशा कहा है कि यह रिकॉर्ड भारत का है। मैंने उन्हें भारत के लिए खेलने से पहले ही देखा है और उन्हें बड़ा होते हुए भी देखा है।