टेनिस के दिग्गज खिलाड़ी रोजर फेडरर ने गुरुवार 15 सितंबर को संन्यास की घोषणा की। 20 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन ने कहा कि अगले हफ्ते लेवर कप उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा। स्विट्जरलैंड के टेनिस स्टार की घोषणा के बाद से पूरे खेल जगत से उन्हें बधाई मिल रही है। भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी। ‘क्रिकेट के भगवान’ ने फेडरर के लिए भावुक ट्वीट किया है।
सचिन तेंदुलकर ने अपने ट्वीट में कहा, ” रोजर फेडरर का क्या करियर है। हमें आपके ब्रांड के टेनिस से प्यार हो गया। धीरे-धीरे आपकी टेनिस की आदत हो गई और आदतें कभी खत्म नहीं होती, वो हमारा हिस्सा बन जाती हैं। सभी अद्भुत यादों के लिए धन्यवाद। ” बता दें कि तेंदुलकर ने 2011 में पहली बार विंबलडन के दौरान फेडरर से मुलाकात की थी।
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी फेडरर के लिए संदेश पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने उन्हें अबतक का सबसे महान खिलाड़ी बताया। फेडरर ने अपने 24 साल के शानदार करियर के दौरान कुल 8 विंबलडन, 6 ऑस्ट्रेलियन ओपन, 5 यूएस ओपन और 1 फ्रेंच ओपन का खिताब जीता। यही नहीं उनके नाम एटीपी विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर लगातार सबसे अधिक (237) सप्ताह बिताने का रिकॉर्ड है।
हालांकि, फेडरर को इस बात का मलाल होगा कि वह ओलंपिक सिंगल्स में गोल्ड नहीं जीत पाए। साल 2012 के फाइनल मे एंडी मरे ने उन्हें हरा दिया था। उन्होंने दुनिया से पहली बार अपनी प्रतिभा का परिचय 2001 में विंबलडन में क्वार्टर फाइनल में अमेरिकी महान पीट संप्रास को हराकर कराया था। इसके दो साल बाद उन्होंने विंबलडन के सेंटर कोर्ट पर मार्क फिलिपोसिस को हराकर पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था।
2003 में विंबलडन में अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने के बाद मेंस टेनिस में दबदबा बनाने वाले फेडरर हाल के वर्षों में चोट से परेशान रहे हैं। उन्होंने पिछले दो वर्षों में घुटने के तीन ऑपरेशन कराए हैं और उनका आखिरी प्रतिस्पर्धी मैच 2021 विंबलडन में पोलैंड के ह्यूबर्ट हर्काज के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में था। उस मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।