वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज के एक शो में खुलासा किया कि जब वह आउट ऑफ फॉर्म चल रहे थे तब सचिन तेंदुलकर ने तत्कालीन कोच जान राइट को फोन कर उनका बैटिंग ऑर्डर बदलवा दिया था। वीरेंद्र सहवाग ने यह भी बताया कि उन्हें इस बात की तब भनक तक नहीं लगी थी कि उनका बैटिंग ऑर्डर बदलवाने के पीछे सचिन तेंदुलकर का हाथ है। इस बाद की जानकारी उन्हें बाद में हुई थी।
वीरेंद्र सहवाग ने बताया, ‘तेंदुलकर जैसा यार भी नहीं मिलेगा। सचिन तेंदुलकर यारों के यार हैं। मुझे याद है कि एक बार इंग्लैंड के दौरे पर मुझसे रन नहीं बन रहे थे और वह शायद उस समय वहां नहीं थे। वह शायद तब इंडिया में थे। उन्होंने इंडिया से जान राइट को फोन किया। उन्होंने जान राइट से कहा कि सहवाग को एक दो पारी मिडिल ऑर्डर में खिलाओ। फिर जब वह फॉर्म में आ जाएगा तो उसको वापस ओपनिंग के लिए लेकर आना।’
सहवाग ने कहा, ‘मुझे इस बात की जानकारी भी नहीं लगी। मुझे दादा (सौरव गांगुली) ने अचानक बोला कि तू चार नंबर पर खेल। मैंने सोचा पता नहीं क्या हो गया। मैंने उनसे पूछा तो उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि नहीं तेरे रन नहीं लग रहे हैं ना, चार नंबर तुम थोड़ा टच में आ जाओगे। फिर इसके बाद जब वह टेस्ट खेलने आए तब मुझे वह कहानी पता चली कि वह भारत में मैच देखते थे। वहां से उन्होंने बोला कि सहवाग के रन नहीं बन रहे हैं तो मिडिल ऑर्डर में खिलाओ।’
वीरेंद्र सहवाग ने बताया, ‘उस समय मैं इतना आउट ऑफ फॉर्म चल रहा था कि टीम मैनेजमेंट यही सोच रहा था कि बस हो गया, अब इसे (वीरेंद्र सहवाग) हटाओ। लेकिन तब सचिन तेंदुलकर ने कहा- नहीं यार, ऐसा टैलेंट दोबारा नहीं आएगा। कॉन्फिडेंस देने के लिए नीचे खिला लो। रन बनने लगेंगे तब फिर ऊपर ले आना।’
सहवाग ने सचिन तेंदुलकर की तारीफ करते हुए कहा, ‘…तो ऐसे इंसान हैं वे और ऐसा मेरे साथ ही नहीं है। वह जिस भी टीम में शामिल होते थे, वह सबकी फिक्र करते थे। वह 89 से थे। हम सब तो बच्चे थे उनके आगे। वह लेकिन तब से ही ऐसा करते आ रहे हैं। जो भी टीम के लिए फायदेमंद होता था वह करते थे।’

