Master Blaster Sachin Tendulkar Reaction: भारत में क्रिकेट की बहुत दीवाने हैं। यही वजह है कि देश में क्रिकेटर्स अन्य स्पोर्ट्स के खिलाड़ियों के मुकाबले बहुत ज्यादा फैन फॉलोइंग हैं। फैंस अपने पसंदीदा क्रिकेटर्स से जुड़ी हर घटना की जानकारी पाने को उत्सुक रहते हैं। इसी के चलते-चलते उन तक गलत खबरें भी पहुंच जाती हैं।
ऐसा एक बार मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के साथ भी हो चुका है। 24 अप्रैल 1973 के पैदा हुए सचिन तेंदुलकर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें लेकर गलत खबर छपी थी। सचिन ने यह बात ओकट्री स्पोर्ट्स (Oaktree Sports) के यूट्यूब चैनल के शो ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस (Breakfast With Champions) में कही थी।
शो में बातचीत के दौरान एंकर ने उनसे पूछा, ‘हर जगह सलाह देने वाले एक अरब क्रिकेट विशेषज्ञों से आप कैसे बचे? खासकर जब आपकी टेनिस एल्बो (Tennis Elbow) हुई थी, तब आपके इलाज के लिए भारत में यहां-वहां 1 अरब डॉक्टर हो गए थे। जिनमें से सभी आपको परामर्श दे रहे थे।’
एंकर ने यह सवाल इसलिए पूछा था, क्योंकि हमारे देश में क्रिकेट पर ज्यादातर लोग अपनी टिप्पणी देने को आतुर रहते हैं। इस पर सचिन ने कहा, ‘यही नहीं, अचानक, भारत में एक अरब कोचेस (Coaches) हो गए थे। सब कह रहे थे कि भईया बहुत हैवी बैट (Bat) है।’
सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने फिर एंकर की ओर देखते हुए कहा, ‘ऐसा तुमको किसने बताया कि बल्ला बहुत भारी है।’ यह कहकर सचिन तेंदुलकर हंसने लगते हैं। सचिन आगे कहते हैं, ‘मेरी कोहनी पर कुछ टूट-फूट थी, क्योंकि उस पर बहुत ज्यादा दबाव पड़ा था। लेकिन मैंने उसके बाद भी उतने ही भारी बल्ले से खेला।’
सचिन ने कहा, ‘मैंने कभी भी अपने बल्ले का वजन नहीं चेंज किया। किसी भी बल्लेबाज के लिए बैट स्विंग बहुत महत्वपूर्ण होती है। यदि आप बल्ले से छेड़छाड़ करते हैं तो उसकी टाइमिंग मिस होने का खतरा है। अगर वह टाइमिंग चली गई तब आप शॉट नहीं लगा सकते।’
उन्होंने कहा, ‘मैं आपको एक कहानी बताता हूं। स्कूल के दिनों में हमारे पास क्रिकेट खेलने के लिए लिमिटेड समय होता था। उतने थोड़े समय में दो इनिंग्स पूरी करनी होती थी। तो हमने नियम बनाया था जिसमें जो भी सीधे हाथ के बल्लेबाज थे, वे उलटे हाथ से बैटिंग करते थे और बाएं हाथ के बल्लेबाज दाएं हाथे से बैटिंग करते थे। इसलिए मेरी बाएं हाथ से खेलने की स्किल भी डेवलप हो गई थी।’
सचिन तेंदुलकर ने कहा, ‘मुझे अब तक याद है, 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप से पहले की बात है। हम बैंगलोर में प्रैक्टिस कर रहे थे। मैं सेंटर विकेट पर बल्लेबाजी कर रहा था। अचानक मैंने स्पिनर्स से कहा कि एक-दो गेंद फेंको मैं उलटे हाथ से छक्का लगा सकता हूं। फिर मैंने तीन छक्के लगाए। मुझे याद है कि अगले दिन मैंने किसी समाचार पत्र में एक लेख पढ़ा।’
सचिन ने बताया, ‘उस आर्टिकल में लिखा हुआ था कि वर्ल्ड कप में सामने आएगा सचिन का सीक्रेट वीपेन। वह उलटे हाथ से बल्लेबाजी करेंगे।’ यह कहने के बाद सचिन ने हाथ जोड़ने का इशारा किया। सचिन ने कहा, ‘जिन्होंने मेरे बारे में वह खबर लिखी थी, मैंने उनके लिए कहा कि थैंक्यू वेरी मच सर।’