महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने की बेटी सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) इन दिनों गोवा में हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद दी है। सारा ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, हैलो गोवा।

तस्वीर में सारा अपने दाएं हाथ में लाइट पिंक कलर का गुलाब का फूल पकड़े हुए हैं। वह हंसते हुए अपने बाएं हाथ को सामने किसी के हाथ से मिलाने की कोशिश करती दिख रही हैं। उनकी इस तस्वीर पर सेलीब्रिटीज से लेकर आम यूजर्स भी कमेंट्स कर रहे हैं।

सारा की पोस्ट पर प्लेबैक सिंगर कनिका कपूर, हर्षदीप कौर और प्रोफेशनल मिक्स्ड मार्शल आर्ट (MMA) फाइटर और कोच एलन फर्नांडेस ने भी कमेंट किए हैं। बॉलीवुड की बेबी डॉल फेम सिंगर कनिका कपूर ने सारा को माई गर्ल बताया।

वहीं, हर्षदीप कौर ने सारा की पोस्ट पर प्यार भरी इमोजी पोस्ट की। हर्षदीप ने ‘हार्ट-शेप्ड आंखों और स्माइलिंग फेस’ वाली इमोजी पोस्ट की। हर्षदीप बॉलीवुड में हिंदी, पंजाबी और सूफी गीतों के लिए जानी जाती हैं।

हर्षदीप को उनकी भावपूर्ण प्रस्तुतियों के कारण ‘सूफी की सुल्ताना’ भी कहा जाता है। हर्षदीप दो रियलिटी शो में खिताब जीत चुकी हैं। जब वह सिर्फ 16 साल की थीं, तब उन्होंने अपना पहला बॉलीवुड गीत ‘सजना माई हरी’ जारी किया था।

बता दें सचिन की बेटी सारा तेंदुलकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनकी पोस्ट, इंस्टाग्राम स्टोरीज और तस्वीरें अक्सर ट्रेंड होते हैं। सारा के इंस्टाग्राम पर 16 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। हाल ही में सारा ने इंस्टाग्राम स्टोरी में डेट नाइट की तस्वीर शेयर की थी।

सारा ने उस स्टोरी में कनिका कपूर के पोस्ट शेयर की थी। कनिका की पोस्ट में सारा तेंदुलकर किसी का हाथ पकड़े नजर आ रहीं थीं। संभवत: वह कनिका ही रही होंगी। हालांकि, सारा ने उस स्टोरी पर लिखा था, ‘डेट नाइट।’

सारा तेंदुलकर मॉडलिंग की दुनिया में भी कदम रख चुकी हैं। सारा ने मॉडलिंग के डेब्यू की जानकारी भी सोशल मीडिया के जरिए दी थी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था। उसमें वह एक क्लॉदिंग ब्रांड का विज्ञापन करती दिखी थीं। वह वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

उनके साथ बॉलीवुड के ‘अन्ना’ सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) के बेटे अहान शेट्टी (Ahan Shetty) की गर्लफ्रेंड और ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम पर रिलीज फिल्म ‘सरदार उधम’ (Sardar Udham) में रेशमा का किरदार निभाने वाली बनिता संधू (Banita Sandhu) भी थीं। सारा को हाल ही में एमएमए फाइट भी देखते हुए देखा गया था। उन्होंने फाइट को देखने वाली एक इंस्टा स्टोरी भी पोस्ट की थी।