भारतीय क्रिकेट टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। उनके संन्यास के बाद पूरे देश से उन्हें शुभकामनाएं मिल रही हैं। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर से लेकर कांग्रेसी सांसद शशि थरूर तक ने चेतेश्वर पुजारा को भावुक संदेश लिखे और उनके योगदान को याद किया।
तुम्हें 3 नंबर पर खेलते देखना सुकून देता था: सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर ने X (पूर्व में ट्विटर) पर पुजारा को संबोधित करते हुए लिखा, ‘पुजारा, तुम्हें नंबर तीन पर खेलते देखना हमेशा सुकून देने वाला होता था। तुमने हर बार टेस्ट क्रिकेट के प्रति साहस, धैर्य और गहरा प्रेम दिखाया। तुम्हारी ठोस तकनीक और दबाव में संयम ने भारतीय टीम के लिए एक मजबूत स्तंभ का काम किया। कई उपलब्धियों में से, ऑस्ट्रेलिया में 2018 की सीरीज जीत सबसे ख़ास है, यह आपके अविश्वसनीय धैर्य और मैच जिताऊ रनों के बिना संभव नहीं होती। शानदार करियर के लिए बधाई। अगले अध्याय के लिए शुभकामनाएं। अपनी दूसरी पारी का आनंद लें!’
सम्मानजनक विदाई के हकदार थे चेतेश्वर पुजारा: शशि थरूर
कांग्रेसी सांसद शशि थरूर ने भी चेतेश्वर पुजारा के संन्यास पर अपनी भावनाएं जाहिर कीं। उन्होंने लिखा, ‘चेतेश्वर पुजारा के संन्यास पर मुझे बहुत अफसोस हो रहा है। भले ही हाल ही में भारतीय टीम से बाहर किए जाने के बाद यह अपरिहार्य था, और भले ही उनके पास साबित करने के लिए कुछ भी न बचा हो, फिर भी वह थोड़े और समय तक टीम में बने रहने और भारत के लिए अपने शानदार टेस्ट करियर के अनुरूप एक सम्मानजनक विदाई के हकदार थे।’
उन्होंने लिखा, ‘जब उन्हें टीम से बाहर किया गया, तो उन्होंने अपनी स्वाभाविक हिम्मत के साथ घरेलू मैदान पर वापसी की और कई प्रभावशाली स्कोर बनाए। लेकिन चयनकर्ताओं ने आगे बढ़ने का फैसला कर लिया था और उन्हें इस फैसले के लिए दोषी नहीं ठहराया जा सकता।’
उन्होंने लिखा, ‘मैं उनकी पत्नी की ‘एक क्रिकेटर की पत्नी की डायरी’ पढ़ रहा था और सोच रहा था कि पुजारा ने जो कुछ भी हासिल किया है, उसके लिए कितना कुछ करना पड़ता है। उन्होंने पहली बार मेरा ध्यान 20 साल पहले इंडिया-ए के इंग्लैंड दौरे पर खींचा था, जब उनके लगातार रन बनाने से पता चलता था कि वह अगले स्तर के लिए तैयार हैं।’
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खली थी आपकी कमी: शशि थरूर
थरूर ने लिखा, ‘चयनकर्ता सहमत थे, उन्होंने अपने पदार्पण मैच की दूसरी पारी में 72 रनों की शानदार पारी खेली, और उसके बाद एक-दो असफलताओं के बावजूद, तीसरे नंबर पर भारत के मिस्टर भरोसेमंद खिलाड़ी बन गए। पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आपकी कमी बहुत खली थी। शुभकामनाएं चेतेश्वर पुजारा! और भारतीय क्रिकेट के लिए आपकी वर्षों की सेवा के लिए धन्यवाद!’
चेतेश्वर पुजारा भले ही अब मैदान पर भारत के लिए नहीं उतरेंगे, लेकिन उनके योगदान को भारतीय क्रिकेट हमेशा याद रखेगा। सचिन तेंदुलकर की तरह ही लाखों क्रिकेट प्रशंसक भी यही कह रहे हैं, ‘दूसरी पारी का आनंद लो, पुजारा!’