Mohit Sharma all time IPL playing XI: भारत के लिए 28 वनडे और 8 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने क्रिकट्रैकर पर अपनी पसंदीदा ऑल-टाइम आईपीएल प्लेइंग इलेवन का चयन किया। हैरानी की बात ये रही कि उन्होंने अपनी टीम में मुंबई इंडियंस को चैंपियन बनाने वाले रोहित शर्मा को जगह नहीं दी।

गेल-तेंदुलकर टीम में बतौर ओपनर चुने गए

अपने क्रिकेट करियर में 1011 विकेट लेने वाले (फर्स्ट क्लास, लिस्ट ए और टी20 को मिलाकर) मोहित शर्मा ने अपनी टीम में ओपनर के रूप में सचिन तेंदुलकर और क्रिस गेल को चुना। तेंदुलकर आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं जबकि गेल ने कई टीमों का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और दोनों बेहद आक्रामक बल्लेबाज माने जाते थे।

धोनी को बनाया टीम का कप्तान

120 आईपीएल मैच खेल चुके मोहित ने अपनी टीम में तीसरे नंबर पर विराट कोहली को रखा जो आईपीएल में इस वक्त सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर हैं जबकि चौथे नंबर पर उन्होंने आरसीबी के पूर्व दिग्गज एबी डिविलियर्स को रखा। अपनी टीम में मोहित ने पांचवें स्थान पर बैटिंग क्रम में सुरेश रैना को रखा जो मिस्टर आईपीएल के नाम से जाने जाते हैं। उन्होंने सीएसके को 5 बार चैंपियन बनाने वाले एमएस धोनी को टीम का कप्तान बनाया और छठे स्थान पर रखा।

रसेल-राशिद को चुना बतौर ऑलराउंडर

मोहित ने अपनी टीम में ऑलराउंडर के रूप में आंद्रे रसेल और राशिद खान का चयन किया। रसेल और राशिद गेंदबाजी के साथ-साथ अच्छी बल्लेबाजी भी कर लेते हैं। रसेल को उन्होंने बतौर फिनिशर भी टीम में शामिल किया। वहीं तेज गेंदबाज के रूप में उन्होंने जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और जहीर खान को शामिल किया। ये तीनों ही अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। विदेशी खिलाड़ी के रूप में उन्होंने इस टीम में गेल, एबी, रसेल और राशिद को जगह दी जबकि टीम में 12वें खिलाड़ी के रूप में लसिथ मलिंगा को जगह दी।

मोहित शर्मा की ऑल-टाइम आईपीएल प्लेइंग इलेवन

सचिन तेंदुलकर, क्रिस गेल, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, सुरेश रैना, एमएस धोनी (कप्तान), आंद्रे रसेल, राशिद खान, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, जहीर खान, लसिथ मलिंगा (12वें खिलाड़ी)