भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड के तौर पर माना जात है। भारत के क्रिकेटर्स भी किसी अन्य देश के क्रिकेटर्स से ज्यादा अमीर होते हैं। वहीं उन्हीं कुछ भारतीय क्रिकेटर्स की पत्नियां भी किसी से कम नहीं हैं। कुछ क्रिकेटर्स की पत्नियां भी बेहद अमीर परिवार से ताल्लुक रखती हैं।

Continue reading this story with Jansatta premium subscription
Already a subscriber? Sign in

इस सूची में सचिन तेंदुलकर से लेकर गौतम गंभीर तक कई क्रिकेटर्स की पत्नियां शामिल हैं। कुछ के नाम तो आप जानते भी होंगे लेकिन कुछ नाम ऐसे भी आपको मिलेंगे जिनके बारे में शायद आप ना जानते हों। तो आइए एक-एक करके जानते हैं ऐसे सभी क्रिकेटर्स और उनकी पत्नियों के बारे में।

सचिन तेंदुलकर-अंजली तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर ने मई 1995 में डॉ. अंजली मेहता से शादी की थी। अंजली बचपन से ही काफी अमीर परिवार से ताल्लुक रखती थीं। अंजलि के परदादा एक अमीर जमींदार थे और उनके पिता आनंद मेहता एक बड़े गुजराती बिजनेसमैन हैं। सचिन और अंजली वर्तमान में दो बच्चे बेटी सारा तेंदुलकर और बेटे अर्जुन तेंदुलकर के माता-पिता हैं।

हरभजन सिंह-गीता बसरा

हरभजन सिंह की पत्नी गीता बसरा एक बॉलीवुड एक्ट्रेस होने के साथ एक इंग्लैंड के मशहूर बिजनेसमैन राकेश बसरा की बेटी भी हैं। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि टर्बनेटर की पत्नी शादी से पहले ही काफी अमीर थीं। हरभजन और गीता ने 2015 में एक दूसरे से शादी की थी।

रवींद्र जडेजा-रिवाबा सोलंकी

भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अप्रैल 2016 में रिवाबा सोलंकी से शादी की थी। रिवाबा गुजरात कांग्रेस के नेता हरिसिंह की भतीजी हैं। इसके अलावा वे खुद भी बीजेपी से जुड़ी हुई हैं। उनके पिता हरकेश सोलंकी का परिवार रईस परिवारों में गिना जाता है। वे पेशे से एक मेकेनिकल इंजीनियर भी हैं।

रोहित शर्मा-रितिका सजदेह

रोहित शर्मा ने साल 2015 में रितिका सजदेह से शादी की थी। रितिका अमीर-घराने से ताल्लुक रखती हैं, उनके पिता बॉबी सजदेह मुंबई के पॉश कफ पैरेड एरिया में रहते हैं। रितिका के भाई बंटी सजदेह सेलिब्रिटी मैनेजर हैं। वहीं रीतिका खुद भी सेलिब्रिटी मैनेजर हैं और उन्होंने क्रिकेट के ही कई सितारों का काम किया है

गौतम गंभीर-नताशा जैन

गौतम गंभीर और उनकी दोस्त नताशा जैन ने अक्टूबर 2011 में एक दूसरे से शादी की थी। नताशा के पिता रवींद्र जैन एक मशहूर टेक्सटाइल बिजनेसमैन हैं। वहीं वे खुद भी व्यापार में दिलचस्पी रखती हैं। गौतम गंभीर के पिता भी एक बड़े बिजनेसमैन हैं। दोनों के पिता की मुलाकात से ही गौतम और नताशा एक दूसरे के करीब आए थे।

वीरेंद्र सहवाग-आरती अहलावत

वीरेंद्र सहवाग ने अप्रैल 2004 में आरती अहलावत से शादी की थी। आरती दिल्ली के मशहूर वकील सूरज सिंह अहलावत की बेटी हैं। आरती वर्तमान में सहवाग के सभी स्कूल और क्रिकेट एकेडमी का कार्यभार संभालती हैं।

चेतेश्वर पुजारा-पूजा पाबरी

भारत के स्टार टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने फरवरी 2013 में पूजा पाबरी से शादी की थी। पूजा एक रईस बिजनेस फैमिली से आती हैं। उनके परिवार का खुद का टेक्सटाइल का बिजनेस है। उनके पिता गुजरात के मशहूर टेक्सटाइल बिजनेसमैन हैं।

विराट कोहली-अनुष्का शर्मा

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा दिसंबर 2017 में शादी के बंधन में बंधे थे। अनुष्का पहले से ही बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री थीं। लेकिन फिल्मों में आने से पहले भी वे एक अमीर परिवार से ताल्लुक रखती थीं। उनके पिता अजय कुमार शर्मा भारतीय वायुसेना के अधिकारी रहे चुके हैं जबकि उनकी बहन कर्णेश शर्मा एक मर्चेंट नेवी ऑफिसर हैं।