इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा कुलदीप यादव ने सचिन तेंदुलकर से मिली उस सलाह का खुलासा किया है जो उन्होंने वर्षों पहले इस चाइनामैन गेंदबाज को दी थी। कुलदीप यादव ने यूट्यूब के ओकट्री चैनल के शो ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस में गौरव कपूर के साथ बातचीत में यह राज उजागर किया। बातचीत के दौरान युजवेंद्र चहल भी शो में मौजूद थे। इस दौरान युजवेंद्र चहल ने बताया कैसे उनकी जोड़ी का नाम कुलचा पड़ा।

गौरव कपूर ने कुलदीप से पूछा था कि तब क्या हुआ था जब तुमने मास्टर (सचिन तेंदुलकर) को मुंबई के नेट्स में आउट किया था? कुलदीप ने कहा, ‘तब मैं अंडर-19 इंडिया टीम में सेलेक्ट हो गया था, उस समय मैं 17 साल का था। आईपीएल के समय पर ही हमारी ऑस्ट्रेलिया में सीरीज थी। वही खेलकर मैं आया था। मेरी सीरीज अच्छी नहीं गई थी। पाजी (सचिन तेंदुलकर) को थोड़ी जल्दी बैटिंग करनी थी। करीब दो बजे। तब मैंने उनको पहली बार गेंदबाजी की थी। मैंने उनको एक घंटे तक बॉल डाली। आउट भी किया था। उसके बाद उन्होंने मुझसे करीब आधे घंटे बात की थी।’

मेरे दिल में जो होता था वह बोल देता था: कुलदीप यादव

कुलदीप यादव ने बताया, ‘तब मैं बहुत छोटा था तो जो मेरे दिल में होता था मैं बोल देता था। मैंने बोल दिया सब कुछ, जो मेरे साथ नहीं हुआ था। मैंने बोला सीरीज अच्छी नहीं गई। मैंने अच्छी बॉलिंग नहीं की। फिर उन्होंने मुझे बताया कि अभी तुम्हारी शुरुआत है।’

सचिन पाजी ने दी थी आईपीएल की लाइफस्टाइल से दूर रहने की सलाह: कुलदीप यादव

कुलदीप यादव ने कहा, ‘पाजी ने मुझसे कहा कि आने वाले समय में भी ऐसा बहुत बार होगा। तब उन्होंने मुझसे कहा था कि IPL की लाइफस्टाइल से थोड़ा बचकर रहना। समय पर सोना। अच्छा खाना खाना। ज्यादा बाहर घूमना नहीं। दस लोग बुलाएंगे, लेकिन तुम्हें खुद पर फोकस रखना होगा।’

कुलदीप और चहल का 2018 में पड़ा कुलचा नाम

बातचीत के दौरान गौरव कपूर ने पूछा, ‘ये जो कुलचा नाम कैसे पड़ा?’ इस पर युजवेंद्र चहल ने कहा, ‘मुझे लगता है कि 2018 की सीरीज थी, उसके बाद पड़ा। साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज थी।’ कुलदीप यादव ने चहल की हां में हां मिलाते हुए कहा, ‘विदेश में वह हमारी पहली सीरीज थी।’

चहल ने कहा, ‘इसने 17 विकेट लिए थे और मैंने 16 विकेट लिए थे और हम पहली बार साउथ अफ्रीका में जाकर साउथ अफ्रीका से जीते थे। वहीं से वह चीज स्टार्ट हुई थी।’ गौरव कपूर ने पूछा, ‘क्या तुमने यह नाम ढूंढा था?’

वीरेंद्र सहवाग ने कुलदीप-चहल की जोड़ी को दिया था कुलचा नाम

इस पर चहल और कुलदीप दोनों एक साथ बोले, ‘नहीं, नहीं, वीरू भाई ने यह नाम निकाला था।’ चहल ने कहा, ‘वीरू भाई ने कुलचा, चाकू, पता नहीं क्या…?’ कुलदीप ने कहा, ‘चाहे आप जैसे भी पुकार लो, कुलचा पुकार लो, चाकू पुकार लो। काम दोनों एक जैसे ही करते हैं।’