Sachin Tendulkar 50th Birthday: सचिन तेंदुलकर। एक ऐसा नाम जो उनका भी आदर्श है जो उनके साथ खेला, उनका भी जो उन्हें देखकर खेलना सीखा और उनका भी जो उनके संन्यास के सालों बाद क्रिकेट की दुनिया में आए। इस एक नाम ने क्रिकेट की दुनिया में न जाने कितने रिकॉर्ड बनाए और कितने तोड़े। उनके 50वें जन्मदिन पर सचिन को हर उस खिलाड़ी की ओर से बधाई मिल रही है जिनके जीवन पर उनका प्रभाव रहा जिसमें पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और ऑलराउंडर युवराज सिंह शामिल थे।
सहवाग ने अनोखे अंदाज में दी बधाई
वीरेंद्र सहवाग ने सोशल मीडिया पर वीडियो डाला जिसमें वो शीर्षासन करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वो सिर नीचे और पांव ऊपर करते हुए कहते हैं, ‘मैदान पर जो आपने कहा मैंने उसका उल्टा ही किया, तो आज आपके खास 50वें जन्मदिन पर तो आपको शीर्षासन करके विश करना ही था। आपको जन्मदिन की बहुत बधाई सचिन पाजी, आप जियो हजारों साल, साल के दिन हों एक करोड़।’
युवराज सिंह ने खोले कई राज
वहीं युवराज सिंह ने भी सचिन से जुड़े कई राज का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि सिर्फ क्रिकेट ही नहीं सचिन टेबल टेनिस के भी उस्ताद हैं। इस खेल में भारत रत्न खिलाड़ी को हराना नामुमकिन हैं। युवराज ने ये भी बताया कि अकसर शांत दिखने वाले सचिन को गुस्सा भी आता है और उस समय सब उनसे दूर हो जाते हैं। साल 2011 वर्ल्ड कप में सचिन तेंदुलकर ने उनके पूरी तरह टूट चुके बल्ले की मरम्मत की थी।
शास्त्री ने दी बिग बॉस को बधाई
रवि शास्त्री ने वीडियो शेयर करते हुए सचिन को 50वें जन्मदिन पर बधाई और लिखा, ‘जन्मदिन मुबारक बिग बॉस। आपकी जिंदगी का अर्धशतक। इसमें अपने प्रोफेशनल करियर के 100 भी जोड़ लें। 150 की शानदार बल्लेबाजी। आपको जन्मदिन की मुबारकबाद। भगवान आपको हमेशा खुश रखें।’
सचिन ने की डॉन ब्रैडमैन की बराबरी
सचिन तेंदुलकर के 50वें जन्मदिन के अवसर पर प्रतिष्ठित सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में सोमवार को उनके नाम पर एक गेट का अनावरण किया गया। तेंदुलकर सोमवार को 50 वर्ष के हो गए हैं। उन्होंने एससीजी में पांच टेस्ट मैचों में 157 की औसत से 785 रन बनाए जिसमें उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 241 रहा। तेंदुलकर ने भारत के बाहर एससीजी को अपना पसंदीदा क्रिकेट मैदान करार दिया। एससीजी में ब्रायन लारा के 277 रन की पारी के 30 साल पूरे होने पर वेस्टइंडीज के इस दिग्गज बल्लेबाज के नाम पर भी एक गेट का अनावरण किया गया। इन दोनों गेट का अनावरण एससीजी के अध्यक्ष रॉड मैकगियोच और सीईओ केरी माथेर तथा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉक्ले ने किया। खिलाड़ी अब लारा-तेंदुलकर गेट से मैदान में प्रवेश करेंगे। इन दोनों गेट पर एक पट्टिका भी लगाई गई है जिस पर इन दोनों खिलाड़ियों की उपलब्धियां और एससीजी में उनके रिकॉर्ड का वर्णन किया गया है। सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा अब डोनाल्ड ब्रैडमैन, एलन डेविडसन और आर्थर मौरिस के क्लब में शामिल हो गए हैं जिनके नाम पर एससीजी में गेट हैं।