SA20 Final, MI Cape Town Vs Sunrisers Eastern Cape: राशिद खान की मुंबई इंडियंस केपटाउन दक्षिण अफ्रीका 20 लीग की नई चैंपियन बनी। उसने एडेन मार्करम की अगुआई वाली सनराइजर्स ईस्टर्न केप को 3 बार खिताब जीतने से रोक दिया और वांडरर्स में दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में सीजन में तीसरी बार उन्हें हराया।
इस बार तालिका में शीर्ष पर रहने वाली एमआई केपटाउन पिछले 2 सीजन में SA20 की तालिका में सबसे निचले स्थान पर रही थी। इससे पहले 2023 और 2024 के सीजन में सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने एसए20 की ट्रॉफी अपने नाम की थी। द वांडरर्स में बल्लेबाजी करने का फैसला करने के बाद एमआई केपटाउन को घर जैसा महसूस हुआ।
एमआई केपटाउन के सभी शीर्ष पांच खिलाड़ी वांडरर्स में लायंस के लिए खेलते हैं। उन्होंने हाईवेल्ड में गेंद को बाउंड्री के पार भेजा। हवा उनके खेलने की शैली के अनुकूल थी। विकेट खोने के बावजूद, एमआई केपटाउन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी और शानदार कैमियो के दम पर 20 ओवर में 8 विकेट पर 181 रन बनाए।
एमआई केपटाउन के तीन बल्लेबाजों ने 30 से ज्यादा रन बनाए। उनमें से सभी ने 150 या उससे अधिक के स्ट्राइक रेट से अपनी-अपनी पारियां खेलीं।यह डेवाल्ड ब्रेविस थे, जिन्होंने 18 गेंदों में 38 रन बनाकर दर्शकों में रोमांच पैदा किया। बेबी एबी के नाम से मशहूर 21 साल के डेवाल्ड ब्रेविस ने इस सीजन अपनी काफी छाप छोड़ी।
बोल्ट और रबाडा ने झटके 6 विकेट
एमआई केपटाउन के पुराने सितारे ट्रेंट बोल्ट और कगिसो रबाडा ने फिर आपस में छह विकेट साझा किया और सनराइजर्स की जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। ट्रेंट बोल्ट ने विशेष रूप से पावरप्ले में नई गेंद को दोनों तरफ से हाईट दी। उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 9 रन देकर 2 विकेट लिए। ट्रेंट बोल्ट प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए।
सनराइजर्स की टीम 105 रन पर ढेर
इससे पहले कि कगिसो रबाडा (3.4 ओवर में 25 रन देकर 4 विकेट) सनराइजर्स की पारी को समेटते राशिद खान और बाएं हाथ के फिंगरस्पिनर जॉर्ज लिंडे ने फिर बीच के ओवर्स में दबाव बढ़ाया। काव्या मारन के मालिकाना हक वाली सनराइजर्स की टीम 18.4 ओवर में 105 रन पर ढेर हो गई। एमआई केपटाउन ने रीजा हेंड्रिक्स के रूप में एक अनुभवी अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाज को टीम में शामिल किया और ट्रेंट बोल्ट को ILT20 से बुलाया और अपनी टीम को पूरा करने के लिए वाइल्ड-कार्ड पिक के रूप में कॉर्बिन बॉश को चुना।
MI के नाम हर टी20 लीग का खिताब
इस खिताब को जीतने के साथ ही नीता अंबानी के मालिकाना हक वाली MI (मुंबई इंडियंस) ने अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया। यह दुनिया भर की T20 लीगों में MI का 11वां खिताब है। एमआई ने अब तक हर उस फ्रेंचाइजी T20 टूर्नामेंट में खिताब जीता है जिसका वे हिस्सा रहे हैं। इसमें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल), चैंपियंस लीग ट्वेंटी20 (Champions League Twenty20/अब बंद), वुमन्स प्रीमियर लीग (WPL), मेजर लीग क्रिकेट (MLC), इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) शामिल हैं।
एमआई केपटाउन की पारी का लेखा-जोखा
एमआई केपटाउन की ओर से रॉसी वैन डेर डुसेन ने 25 गेंद में 23, रेयान रिकेल्टन ने 1 चौके और 4 छक्के की मदद से 15 गेंद में 33, जॉर्ज लिंडे ने 14 गेंद में 20, डेवाल्ड ब्रेविस ने 2 चौके और 4 छक्के की मदद से 18 गेंद में 38 और कॉनर एस्टरहुइजन ने 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 26 गेंद में 39 रन की पारी खेली। सनराइजर्स ईस्टर्न केप की ओर से मार्को यानसेन, रिचर्ड ग्लेसन और लियाम डॉसन ने क्रमशः 39, 22 और 40 रन देकर 2-2 विकेट अपने नाम किये।
सनराइजर्स के सिर्फ 3 बल्लेबाज छू पाये दहाई का आंकड़ा
सनराइजर्स ईस्टर्न केप की ओर से सिर्फ टोनी डी जोरजी (Tony de Zorzi), टॉम एबेल (Tom Abell) और विकेटकीपर ट्रिस्टन स्टब्स (Tristan Stubbs) ही दहाई का आंकड़ा छू पाये। टोनी डी जोरजी ने 31 गेंद में 26, टॉम एबेल ने 25 गेंद में 30 और ट्रिस्टन स्टब्स ने 15 गेंद में 15 रन बनाये। एमआई केपटाउन के लिए ट्रेंट बोल्ट और कगिसो रबाडा के अलावा कॉर्बन बॉश, राशिद खान ने 1-1 विकेट चटकाये, जबकि जॉर्ज लिंडे ने 2 विकेट लिये।