South Africa vs West Indies: वेस्टइंडीज ने 28 मार्च 2023 की रात जोहानिसबर्ग के द वांडरर्स स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी20 मैच में साउथ अफ्रीका (South Africa) को 7 रन से हरा दिया। इसके साथ ही उसने तीन मैच की सीरीज 2-1 से अपने नाम की। सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण 11-11 ओवर का खेला गया था। वेस्टइंडीज ने उसमें 3 विकेट से जीत हासिल की थी। दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका 6 विकेट से जीता था।
साउथ अफ्रीका को जीत के लिए आखिरी ओवर में 26 रन चाहिए थे। साउथ अफ्रीका और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्कराम ने तीन चौके की मदद से आखिरी 6 गेंद में 18 रन ठोके भी, लेकिन उनका प्रयास नाकाफी रहा और वेस्टइंडीज की टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ 8 साल बाद टी20 सीरीज जीतने में सफल रही।
वेस्टइंडीज (West Indies) ने इससे पहले जनवरी 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज जीती थी। वेस्टइंडीज की जीत में उसके तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ ने अहम भूमिका निभाई। अल्जारी जोसेफ ने 19वें ओवर में 3 विकेट झटककर जीत की ओर बढ़ रही दक्षिण अफ्रीका के जबड़े से जीत छीन ली। अल्जारी जोसेफ ने 4 ओवर में 40 रन देकर 5 विकेट लिए।
अल्जारी जोसेफ ने टी20 इंटरनेशनल में पहली बार 5 विकेट लिए हैं। अल्जारी जोसेफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 में हार्दिक पंड्या की अगुआई वाली गुजरात टाइटंस का हिस्सा हैं। अल्जारी जोसेफ प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। जोहानसन चार्ल्स प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी।
वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 220 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका का एक समय स्कोर 18 ओवर में 4 विकेट पर 186 रन था। उसे आखिरी 12 गेंदों में 35 रन बनाने थे। लक्ष्य आसान तो नहीं था, लेकिन असंभव भी नहीं था, लेकिन साउथ अफ्रीका की टीम 19वें ओवर में 9 रन ही बना पाई और 3 विकेट भी गंवा दिए।
साउथ अफ्रीकी टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 213 रन ही बना पाई। एडेन मार्कराम 18 गेंद में 35 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके अलावा साउथ अफ्रीका की ओर से रीजा हेंड्रिक्स ने भी 11 चौके और 2 छक्के की मदद से 44 गेंद में 83 रन की तूफानी पारी खेली। उनके अलावा रिले रोसौव ने 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 21 गेंद में 42 रन बनाए। डेविड मिलर 11 गेंद में 11 रन बनाकर आउट हुए।