Hardik Pandya on Ekana Stadium Pitch: भारत ने न्यूजीलैंड (IND vs NZ) को दूसरे टी20 मैच में 6 विकेट से हराकर 1-1 से सीरीज बराबर कर ली। लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम ( Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium in Lucknow) में गेंद इतनी टर्न हो रहती मानो टेस्ट मैच का पांचवां दिन हो। दोनों टीमों के बल्लेबाजों को रन बनाने में पसीने छूट गए। 239 गेंद मैच चला, एक भी छक्का नहीं लगा और केवल 200 रन बने। 12 विकेट गिरे।
मैच के बाद टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इकाना की पिच पर भड़क गए। उन्होंने कहा कि इस पिच पर मैच जीतने के लिए 120 रन काफी थे। उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा, “सच कहूं तो यह विकेट चौंकाने वाला था। मुझे मुश्किल पिच से कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं इसके लिए पूरी तरह तैयार हूं, लेकिन ये दोनों विकेट टी20 के लिए नहीं बने हैं। कहीं न कहीं क्यूरेटर या जिस मैदान में हम खेलने जा रहे हैं, उन्हें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे पिचों को पहले तैयार कर लें।”
120 का स्कोर भी जीतने के लिए काफी होता
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने आगे कहा, “यहां 120 का स्कोर भी जीतने के लिए काफी होता। ओस ने ज्यादा भूमिका नहीं निभाई। आप देखें तो न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने गेंद को हमसे ज्यादा स्पिन कराई। यह विकेट हैरान करने वाला था। तेज गेंदबाजों को भी गेंद से मदद मिल रही थी।”
40 में से 30 ओवर स्पिनर्स ने किए
इकाना क्रिकेट स्टेडियम (Ekana Cricket Stadium) में रविवार को भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच मुकाबले में 40 में से 30 ओवर स्पिनर्स ने किए। दो ओवर और किए होते तो टी20 इंटरनेशनल मैच में स्पिनर्स के सबसे ज्यादा ओवर करने का रिकॉर्ड बनता। साल 2011 में पाकिस्तान और बांग्लादेश (PAK vs BAN) के बीच मैच में स्पिनर्स के सबसे ज्यादा ओवर करने का रिकॉर्ड है।
गौतम गंभीर और जिमी नीशम ने भी लखनऊ की पिच पर साधा निशाना
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)और न्यूजीलैंड के क्रिकेटर जिमी नीशम (James Neesham) ने भी लखनऊ की पिच पर निशाना साधा। नीशम ने कहा, ” मुझे नहीं लगता कि न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों की कमी थी। जैसा गौतम गंभीर ने कहा मुझे भी लगता है कि यह एक खराब पिच थी। दोनों पारियों में कोई भी खुलकर नहीं खेल सका। दोनों टीमों के पास शानदार स्पिन-गेंदबाजी आक्रमण है, लेकिन जब मैच देखने अच्छी संख्या में लोग आते हैं तो ले मनोरंजन चाहते हैं। अच्छी बात यह रही कि यहां लो स्कोर थ्रिलर देखने को मिला।”