साउथ अफ्रीका ने दूसरे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में क्विंटन डिकॉक की तूफानी शतकीय पारी और रिजा हेंड्रिक्स की अर्धशतकीय पारी के दम पर 259 रन के टारगेट को 7 गेंद शेष रहते चेज कर लिया और मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज की। वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस गंवा दिया था और उन्हें पहले बल्लेबाजी का न्योता मिली।
इसके बाद कैरेबियाई टीम ने जॉनसन चार्ल्स के शतक व केली मायर्स के अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 5 विकेट पर 258 रन बना डाले। साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 259 रन का बड़ा लक्ष्य मिला था, लेकिन इस टीम ने 18.5 ओवर में 4 विकेट पर 259 रन बनाते हुए मैच जीत लिया। क्विंटन डिकॉक को उनकी शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
जॉनसन चार्ल्स की शतकीय पारी
वेस्टइंडीज के लिए जॉनसन चार्ल्स 46 गेंदों पर 118 रन की पारी खेली जबकि केली मायर्स ने 27 गेंदों पर तेज 51 रन बनाए। कप्तान रोवमैन पॉवेल ने भी दम दिखाया और 19 गेंदों पर 28 रन की पारी खेली जबकि 18 गेंदों पर 41 रन बनाकर रोमारियो शेफर्ड नाबाद रहे और ओडियन स्मिथ ने भी नाबाद 11 रन की पारी खेली।
चार्ल्स इस मैच में शतक लगाने के बाद वेस्टइंडीज की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बने और उन्होंने अपना शतक सिर्फ 39 गेंदों पर पूरा किया था। साउथ अफ्रीका के लिए जानसेन ने तीन और वेन पार्नेल ने दो विकेट लिए।
क्विंटन डिकॉक ने लगाया टी20आई का पहला शतक
साउथ अफ्रीका की टीम को जीत के लिए 259 रन का बड़ा लक्ष्य मिला था, लेकिन ओपनर बल्लेबाज डिकॉक और रिजा हेंड्रिंक्स ने मैदान पर आते ही ताबड़तोड़ शॉट्स लगाने शुरू कर दिए। इन दोनों ने मिलकर पहले 6 ओवर में 102 रन बना डाले और जब डिकॉक शतक लगाकर आउट हुए तब तक पहले विकेट के लिए 152 रन की मजबूत साझेदारी हो चुकी थी।
डिकॉक ने 44 गेंदों पर 100 रन बनाए जबकि रिजा ने 28 गेंदों पर 68 रन की पारी खेली। रिली रोसो 16 रन और डेविड मिलर 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, लेकिन इसके बाद मार्करम ने 38 रन और हेनरिक क्लासेन ने 16 रन की नाबाद पारी खेलते हुए टीम को जीत दिला दी।