श्रीलंका के खिलाफ साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने गजब की बल्लेबाजी का मुजायरा पेश किया और इस टीम के गेंदबाजों के पास प्रोटियाज बल्लेबाजों का कोई तोड़ नजर नहीं आ रहा था। इस मैच में साउथ अफ्रीका की तरफ से पहले क्विंटन डीकॉक ने शतक लगाया, इसके बाद वेन डेर डुसेन के बल्ले से शतक निकला और रही सही कसर एडन मार्करम ने शतकीय पारी खेलकर पूरी कर दी।

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पहली बार किसी टीम की तरफ से एक ही मैच में तीन शतकीय पहली बार खेली गई। यही नहीं मार्करम ने वनडे वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे तेज शतक लगाने में भी सफलता हासिल की। वहीं वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार एक पारी में तीन शतक लगाने का रिकॉर्ड भी साउथ अफ्रीका ने बना दिया।

एडन मार्करम ने 49 गेंदों पर पूरा किया शतक

इस मैच में डीकॉक और डुसेन ने अपनी टीम के लिए एक मजबूत आधार तैयार किया था और इसका फायदा पूरी तरह से एडन मार्करम ने उठाया। मैदान पर आते ही मार्करम ने श्रीलंका के गेंदबाजों की क्लास लगानी शुरु कर दी थी और सिर्फ 49 गेंदों पर शतक पूरा किया। यह वनडे वर्ल्ड कप इतिहास के सबसे तेज शतक साबित हुआ और केविन ओ ब्रायन का रिकॉर्ड टूट गया। इससे पहले केविन के नाम पर वनडे वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज था और उन्होंने यह कमाल साल 2011 में बेंगलुरु में इंग्लैंड के खिलाफ किया था और 50 गेंदों पर शतक लगाया था। अब मार्करम ने 49 गेंदों पर शतक लगाकर उन्हें पीछे छोड़ दिया है। अपनी शतकीय पारी के दौरान मार्करम ने 3 छक्के और 14 चौके लगाए।

वनडे विश्व कप में सबसे तेज शतक (गेंदों द्वारा)

49 गेंद – एडेन मार्कराम बनाम श्रीलंका, दिल्ली, 2023
50 गेंद – केविन ओ ब्रायन बनाम इंग्लैंड, बेंगलुरु, 2011
51 गेंद – ग्लेन मैक्सवेल बनाम श्रीलंका, सिडनी, 2015
52 गेंद – एबी डिविलियर्स बनाम वेस्टइंडीज, सिडनी 2015

मार्करम ने एबी डिविलियर्स को छोड़ा पीछे

मार्करम ने इस मैच में 54 गेंदों का सामना करते हुए 3 छक्के और 14 चौकों की मदद से 106 रन की पारी खेली और उन्होंने एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ दिया। एबी ने वनडे में 52 गेंदों पर शतक लगाया था, लेकिन मार्करम ने 49 गेंदों पर यह कमाल करते उनसे आगे निकल गए और साउथ अफ्रीका की तरफ से वनडे में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में अब तीसरे नंबर पर पहुंच गए।

दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे तेज वनडे शतक

31 गेंद – एबी डिविलियर्स बनाम वेस्टइंडीज, जोबर्ग, 2015
44 गेंद – मार्क बाउचर बनाम जिम्बाब्वे, पोटचेफस्ट्रूम, 2006
49 गेंद – एडेन मार्करम बनाम श्रीलंका, दिल्ली, 2023
52 गेंद – एबी डिविलियर्स बनाम वेस्टइंडीज, सिडनी 2015

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 की ताजा अंक तालिका देखने के लिए यहां क्लिक करें
यहां क्लिक करें देखें आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का पूरा शेड्यूल
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के आंकड़ों पर नजर डालने के लिए यहां क्लिक करें