SA vs PAK: टेम्बा बावुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका की टीम ने पाकिस्तान को 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में 10 विकेट से हरा दिया। साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को इस मैच में रियान रिकेल्टन के शानदार दोहरे शतक के दम पर हरा दिया। रियान को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
दूसरे मैच में जीत के साथ साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान का इस टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप कर दिया और वनडे सीरीज का बदला ले लिया। इस टेस्ट सीरीज से पहले पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका का 3 मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया था। इस टेस्ट सीरीज में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले मार्को यानसेन को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।
रियान रिकेल्टन ने बनाए 259 रन
इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता था और फिर रियान रिकेल्टन के दोहरे शतक (259 रन), टेम्बा बावुमा (106 रन) और काइल वेरेन (100 रन) की शतकीय पारी के दम पर पहली पारी में 615 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम पहली पारी में 194 रन पर ही सिमट गई। पहली पारी में पाकिस्तान के लिए बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 58 रन की पारी खेली।
साउथ अफ्रीका की टीम को पहली पारी में 421 रन की बड़ी बढ़त मिली थी और इसके बाद इस टीम ने पाकिस्तान को फॉलोऑन दे दिया। पाकिस्तान ने फॉलोऑन खेलते हुए दूसरी पारी में 478 रन बनाए और उसे 57 रन की बढ़त मिली। साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 58 रन का टारगेट मिला और फिर साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 61 रन बनाकर मैच को 10 विकेट से जीत लिया।
पाकिस्तान की तरफ से दूसरी पारी में टीम के कप्तान शान मसूद ने बेहतरीन पारी खेली और उन्होंने 145 रन बनाए। शान मसूद पाकिस्तान की तरफ से साउथ अफ्रीका की धरती पर सबसे बड़ा टेस्ट स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज भी बने साथ ही साउथ अफ्रीका में बतौर पाकिस्तानी कप्तान टेस्ट में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज भी बने। दूसरी पारी में पाकिस्तान के लिए बाबर आजम ने 81 रन की पारी खेली। वहीं मोहम्मद रिजवान ने 41 रन जबकि सलमान आगा ने 48 रन की पारी खेली।
इस बीच आपको बता दें कि राशिद खान की घातक गेंदबाजी के दम पर अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे को दूसरे टेस्ट मैच में हरा दिया और 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से जीत दर्ज की।