South Africa vs Pakistan 2nd test match: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान की टीम दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 194 रन पर आउट हो गई और साउथ अफ्रीका ने इस टीम को फॉलोआन दे दिया। साउथ अफ्रीका ने इस मैच की पहली पारी में रयान रिकेल्टन के दोहराे शतक साथ ही टेम्बा बावुमा और काइल वेरेन की शतकीय पारी के दम पर 615 रन बनाए थे।
पाकिस्तान को फॉलोऑन बचाने के लिए पहली पारी में 416 रन बनाने थे, लेकिन ये टीम पहली पारी में साउथ अफ्रीका की घातक गेंदबाजी के सामने 194 रन पर सिमट गई और उसे फॉलोऑन खेलने पर मजबूर होना पड़ा। साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस मैच में पाकिस्तान की टीम सिर्फ 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रही है। इस मैच के पहले दिन टीम के ओपनर बल्लेबाज सईम अयूब इंजर्ड हो गए थे और मैच से भी बाहर हो गए थे। इसके बाद इस टीम को नियम के मुताबिक उनका कोई रिप्लेसमेंट नहीं मिला।
बाबर आजम ने लगाया अर्धशतक
पहली पारी में पाकिस्तान की तरफ से बाबर आजम ने टीम के लिए सबसे बड़ी पारी खेली और संघर्ष कर रही अपनी टीम के लिए अर्धशतकीय पारी खेली। बाबर आजम ने पहली पारी में 7 चौकों की मदद से 58 रन की पारी खेली, लेकिन टीम के लिए ये पारी नाकाफी रही। वहीं मोहम्मद रिजवान ने भी टीम के लिए 46 रन का योगदान दिया। इन दोनों के अलावा टीम को कोई भी बल्लेबाज 20 रन के स्कोर तक भी नहीं पहुंच पाया।
पहली पारी में पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद का बल्ला नहीं चला और वो 2 रन बनाकर जबकि कामरान गुलाम 12 रन बनाकर आउट हो गए। सऊद शकील तो पहली पारी में खाता तक नहीं खोल पाए जबकि सलमान आगा ने 19 रन तो वहीं आमेर जमाल ने 14 रन बनाए। खुर्रम शहजाद के बल्ले से 14 रन जबकि मीर हमजा ने 13 रन की पारी खेली। पहली पारी में कगिसो रबाडा ने साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए जबकि क्वेना मफाका और केशव महाराज को 2-2 सफलता मिली।