India vs South Africa 1st test match: भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेट सुनील गावस्कर को उम्मीद है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली बल्ले से अपनी चमक बिखेरेंगे। भारत ने पिछले 31 साल से यहां पर टेस्ट सीरीज नहीं जीती है और टीम इंडिया अपने इस खराब रिकॉर्ड से उबरना चाहेगी। कोहली और रोहित वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद अब टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर आने वाले हैं।

कोहली और रोहित खूब बनाएंगे रन

गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कि उन्हें भरोसा है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा इस टेस्ट सीरीज में रन बनाएंगे। उन्होंने यह भी माना कि साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी आक्रमण में इस बार भारतीय बल्लेबाजों के लिए ज्यादा खतरा पैदा करने की क्षमता नहीं है। रोहित और कोहली के बारे में उन्होंने है कि दोनों बेहद अनुभवी बल्लेबाज हैं और हर जगह उन्हें खेलने का अनुभव है। मुझे उम्मीद है कि वह दोनों इस टेस्ट सीरीज में खूब सारे रन बनाएंगे। यह सिर्फ इसलिए नहीं कि इन दोनों में बहुत ज्यादा प्रतिभा है बल्कि इस वजह से कि इस बार साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी में वह बात नहीं दिखती है जो ज्यादा खतरनाक भी नहीं है।

कोहली और रोहित वनडे विश्व कप 2023 में भारत के लिए शीर्ष प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी थे। वह दोनों इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों में पहले और दूसरे नंबर पर रहे थे। कोहली ने इस टूर्नामेंट में 765 रन बनाए जबकि रोहित शर्मा ने 11 पारियों में 597 रन बनाए थे। गावस्कर ने कहा कि इस टेस्ट सीरीज के लिए नार्त्जे टीम में नहीं हैं जबकि रबाडा और लुंगी एनगिडी पर भी सस्पेंस है। ऐसी स्थिति में साउथ अफ्रीका की पेस अटैक ज्यादा अनुभवी नहीं दिखती है, हालांकि मैं यह नहीं कह रहा कि इसमें क्लास की कोई कमी है। मुख्य पेसर्स की कमी की वजह से ही मुझे लगता है कि कोहली और रोहित खूब रन बनाएंगे और भारतीय टीम को बड़ा स्कोर खड़ा करने में मदद करेंगे।