Virat Kohli: साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पूरी तरह से तैयार हैं और इस टीम के खिलाफ टेस्ट में जिस तरह का प्रदर्शन रहा है उसे देखते हुए उनसे टीम को बड़ी उम्मीद रहेगी। इस टेस्ट सीरीज के दौरान विराट कोहली अपने नाम पर एक बड़ा रिकॉर्ड करने के बेहद करीब हैं और अगर वह ऐसा कर लेते हैं तो टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ का कीर्तिमान टूट जाएगी।

17 रन बनाते ही कोहली तोड़ देंगे द्रविड़ का रिकॉर्ड

विराट कोहली जैसे ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान 17 रन बनाएंगे वह इस टीम के खिलाफ भारत की तरफ से टेस्ट प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ जाएंगे। कोहली ने प्रोटियाज के खिलाफ अब तक टेस्ट प्रारूप में 1236 रन बनाए हैं जबकि राहुल द्रविड़ ने इस टीम के खिलाफ अब तक 1252 रन बनाए हैं। 17 रन बनाते ही कोहली, द्रविड़ से आगे निकल जाएंगे। प्रोटियाज के खिलाफ भारत की तरफ से टेस्ट प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं जबकि दूसरे स्थान पर वीरेंद्र सहवाग हैं।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की तरफ से टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 4 बल्लेबाज

सचिन तेंदुलकर-1741 रन
वीरेंद्र सहवाग- 1306 रन
राहुल द्रविड़- 1252 रन
विराट कोहली- 1236 रन

कोहली का बॉक्सिंग डे टेस्ट में प्रदर्शन

विराट कोहली ने अब तक 5 बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेले हैं और इन पांच मैचों की 10 पारियों में उन्होंने एक शतक लगाने में सफलता हासिल की है। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ साल 2021 में अपना आखिरी बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेला था जिसमें उनका प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं रहा था। इस साल उन्होंने बॉक्सिंग डे टेस्ट की दोनों पारियों में 35 और 18 रन की पारी खेली थी।

बॉक्सिंग डे टेस्ट में विराट कोहली का प्रदर्शन

11, 0 बनाम ऑस्ट्रेलिया (2011)
46, 11 बनाम साउथ अफ्रीका (2013)
169, 54 बनाम ऑस्ट्रेलिया (2014)
82, 0 बनाम ऑस्ट्रेलिया (2018)
35, 18 बनाम साउथ अफ्रीका (2021)