साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्टैंड-इन कप्तान केएल राहुल ने युवा खिलाड़ियों को लेकर बड़ी बात कह दी। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि इस वनडे सीरीज में भारतीय युवाओँ से विराट कोहली और रोहित शर्मा की भूमिका निभाने की उम्मीद नहीं की जाएगी। इस वनडे सीरीज में कोहली, रोहित और शुभमन गिल के साथ अन्य अनुभवी खिलाड़ियो की अनुपस्थिति में ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, साई सुदर्शन जैसे खिलाड़ी एक्शन में नजर आएंगे।
युवाओं को समय देने की जरूरत
रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में वनडे सीरीज में कप्तान कर रहे केएल राहुल ने कहा कि इंटरनेशनल लेवल पर नए खिलाड़ियों को पनपने के लिए समय देने की जरूरत है। पहले वनडे की पूर्व संध्या पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में केएल राहुल ने कहा कि हम जिस तरह से वनडे क्रिकेट खेलना चाहते हैं मुझे नहीं लगता है कि इसके संदर्भ में बहुत कुछ बदल जाएगा। कुछ नए चेहरे हैं और उनसे यह उम्मीद करना जल्दबाजी होकी कि वह आते ही वैसी भूमिका निभाएंगे जो रोहित शर्मा और विराट कोहली ने विश्व कप में निभाई थी।
टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करेंगे खिलाड़ी
केएल राहुल ने आगे कहा कि युवा खिलाड़ियों को आपको समय देना होगा और उन्हें सहज महसूस करना होगा हालांकि मेरी तरफ से उन खिलाड़ियों कप कोई अतिरिक्त दवाब नहीं होगा। केएल राहुल ने आगे कहा कि हमें उस पर ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है जो हमारे सामने है। विश्व कप में खेलना रोमांचक था, लेकिन यह पता लगाने की जरूरत है कि साउथ अफ्रीका की कंडीशन में हमारे लिए क्या काम करता है और खुद को हमें इसमें ढालना होगा। मैं अपने खिलाड़ियों पर भरोसा करता हूं और उम्मीद करता हूं कि वह टीम के लिए अच्छा काम करेंगे।