Dean Elgar missed first double hundred in test: साउथ अफ्रीका के सीनियर ओपनर बल्लेबाज डीन एल्गर ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में सेंचुरियन की मुश्किल पिच पर शानदार बल्लेबाजी की, लेकिन अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का पहला दोहरा शतक लगाने से चूक गए। उन्होंने इस मैच में 185 रन की शानदार पारी खेली और भारत के खिलाफ यह उनके टेस्ट क्रिकेट करियर की सबसे बड़ी पारी साबित हुई हालांकि वह 15 रन से अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का पहला दोहरा शतक लगाने से चूक गए।

दोहरा शतक लगाने से चूक गए डीन एल्गर

डीन एल्गर ने बल्लेबाजी के लिए मुश्किल पिच पर भारत के खिलाफ पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी की और 287 गेंदों का सामना करते हुए 28 चौकों की मदद से 185 रन बनाए। यह भारत के खिलाफ उनके टेस्ट क्रिकेट करियर की सबसे बड़ी पारी साबित हुई। इस मैच में उन्होंने चौथे विकेट के लिए डेविड बेदिंघम के साथ मिलकर 131 रन की शतकीय साझेदारी की जबकि छठे विकेट के लिए भी मार्को यानसेन के साथ मिलकर 111 रन की शतकीय साझेदारी करते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाने का काम किया। एल्गर जब आउट हुए तब तक साउथ अफ्रीका का स्कोर 6 विकेट पर 360 रन हो चुका था। पहली पारी में शार्दुल ठाकुर की गेंद पर केएल राहुल ने विकेट के पीछे एल्गर का शानदार कैच लपका और उनकी पारी का अंत हो गय़ा।

भारत के खिलाफ खेली पांचवीं सबसे बड़ी पारी

डीन एल्गर ने भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में साउथ अफ्रीका की तरफ से पांचवीं सबसे बड़ी पारी खेलने का कमाल किया। इस लिस्ट में पहले नंबर पर हाशिम अमला हैं जिन्होंने इस टीम के खिलाफ टेस्ट में नाबाद 253 रन की पारी खेली थी। इसके बाद दूसरे नंबर पर नाबाद 217 रन की पारी के साथ एबी डिविलियर्स मौजूद हैं जबकि तीसरे नंबर पर नाबाद 201 रन की पारी के साथ जैक कैलिस मौजूद हैं। लिस्ट में चौथे स्थान पर हर्शल गिब्स हैं जबकि पांचवें नंबर पर डीन एल्गर आ गए।

दक्षिण अफ्रीका के लिए टेस्ट में भारत के खिलाफ बेस्ट स्कोर

253* रन – हाशिम अमला
217* रन – एबी डिविलियर्स
201* रन – जैक कैलिस
196 रन – हर्शल गिब्स
185 रन – डीन एल्गर