चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ का साल 2021 में शानदार प्रदर्शन जारी है। पहले आईपीएल 2021, उसके बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और अब विजय हजारे ट्रॉफी में उनके बल्ले से लगातार रनों की वर्षा हो रही है। विजय हजारे के अपने शुरुआती तीनों मुकाबलों में उन्होंने लगातार 3 शतक ठोक दिए हैं।

ऋतुराज गायकवाड़ ने शनिवार को केरल के खिलाफ महाराष्ट्र के तीसरे मुकाबले में लगातार तीसरा शतक ठोका है। महाराष्ट्र की अगुआई कर रहे गायकवाड़ ने आज 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से 129 गेंदों पर 124 रनों की पारी खेली। इसस पहले वे 8 दिसंबर और 9 दिसंबर को मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के खिलाफ शतक जमा चुके थे।

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के खिलाफ उन्होंने क्रमश: 136 और नाबाद 154 रनों की पारी खेली थी। वे इस टूर्नामेंट में अभी तक 3 पारियों में 414 रन बनाकर टॉप स्कोरर हैं। ये उनका लगातार तीसरा शतक है।

केरल के खिलाफ महाराष्ट्र को शुरुआती झटके लगे, पहले 5 ओवरों में 2 विकेट गिरने के बाद कप्तान ऋतुराज ने राहुल त्रिपाठी के साथ मिलकर 34 ओवरों में 195 रन की बड़ी साझेदारी की और टीम का स्कोर 290 पार पहुंचाया।

गायकवाड़ का शानदार साल

ऋतुराज गायकवाड़ का शानदार फॉर्म इस साल लगातार जारी है। इससे पहले आईपीएल 2021 में उन्होंने 16 पारियों में 635 रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम की थी। उनके शानदार खेल की बदौलत सीएसके को चौथी बार आईपीएल चैंपियन बनने का गौरव हासिल हुआ था।

इसके बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी गायकवाड़ ने 5 पारियों में 3 अर्धशतक लगाकर 259 रन बनाए थे। वहां भी वे महाराष्ट्र की कप्तानी कर रहे थे। इस टी20 टूर्नामेंट में भी उन्होंने लगातार तीन अर्धशतक लगाए थे। यहां वनडे टूर्नामेंट में उन्होंने 3 लगातार शतक लगाकर आगामी दौरों पर टीम इंडिया में जगह बनाने का दावा पेश किया है।

गौरतलब है कि इसी साल भारत की युवा टीम को श्रीलंका दौरे पर भेजा गया था। इस टीम के कप्तान थे शिखर धवन। कोरोना की एंट्री के बाद जब करीब 8-9 प्लेयर टीम इंडिया के क्वारंटीन थे। उस वक्त टी-20 सीरीज से गायकवाड़ को इंटरनेशनल डेब्यू का मौका भी मिला था।