भारत के घरेलू मौजूदा टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में विदर्भ के स्पिन गेंदबाज अक्षय कर्णवार लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं। उन्होंने सोमवार को मणिपुर के खिलाफ मुकाबले में चार ओवर मेडन फेंक कर विश्व रिकॉर्ड बनाया था। इसके अगले ही दिन उन्होंने सिक्किम के खिलाफ 4 ओवर में 5 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए और एक मेडन ओवर इस मैच में भी फेंका।
अक्षय कर्णवार ने पिछले 2 मुकाबलों में 8 ओवर फेंके जिसमें से 5 ओवर मेडन थे। उन्होंने इन दोनों मुकाबलों में मिलाकर महज 5 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा अब तक खेले गए 5 मुकाबलों में 10 विकेट उन्होंने दर्ज किए हैं। इस दौरान उन्होंने 20 ओवर फेंके और मात्र 68 रन खर्च किए।
मणिपुर के खिलाफ अक्षय कर्णवार ने ऐतिहासिक गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में बिना कोई रन खर्च किए 2 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने अपने इस शानदार स्पेल से विश्व रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए। इससे पहले टी20 में विश्व के सबसे किफायती गेंदबाजी स्पेल का रिकॉर्ड पाकिस्तान के मोहम्मद इरफान के नाम था।
टी20 क्रिकेट के सबसे किफायती स्पेल
- अक्षय कर्णवार: 4-4-0-2 (सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021)
- मोहम्मद इरफान: 4-3-1-2 (कैरेबियन प्रीमियर लीग 2018)
- क्रिस मॉरिस: 4-3-2-2 (दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग 2014)
- चनाका वेलेगेदेरा: 4-2-2-4 (श्रीलंका टी20 लीग 2015)
- वेंकटेश अय्यर: 4-2-2-2 (सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021)
अक्षय की एक और खासियत है कि वे दोनों हाथ से गेंदबाजी कर सकते हैं। उन्होंने 13 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया था। उनके कोच बालू नवघरे ने उन्हें प्रशिक्षण के वक्त एक दाएं हाथ के स्पिनर के तौर पर देखा। इसके बाद उन्होंने कर्णवार को बाएं हाथ की स्पिन को गंभीरता से लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
अक्षय गेंद के अलावा बल्ले से भी अहम योगदान दे सकते हैं। उनके इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत विदर्भ की टीम पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है। विदर्भ ने सभी पांचों मुकाबले जीतकर 20 अंक अर्जित किए हैं। उनका नेट रन रेट +4.967 है।