ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा अनाधिकारिक टेस्ट मैच खेल रही इंडिया ए के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने रणजी ट्रॉफी अंपायर्स और सर्विसेज टीम की आलोचना की। ऋतुराज की रणजी टीम महाराष्ट्र के एक बल्लेबाज को आउट देने पर विवाद हो गया। महाराष्ट्र के कार्यवाहक कप्तान अंकित बावने को गलत कैच दिए जाने के बाद ऋतुराज ने अंपायरों और विपक्षी टीम पर पर सवाल उठाए।
सर्विसेज के पहली पारी के 293 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करते हुए महाराष्ट्र ने 63 रन पर तीन विकेट गंवा दिए। इसके बाद कप्तान बावने ने 73 रनों की पारी खेली। बावने को बाएं हाथ के स्पिनर अमित कुमार ने एसजी रोहिल्ला के हाथों दूसरी स्लिप में कैच कराकर आउट किया। हालांकि, रिप्ले में ऐसा लग रहा था कि गेंद बावने के बल्ले का किनारा लेने के बाद फील्डर के पास जाने से पहली जमीन पर लग गई है।
अल्जारी जोसेफ को कप्तान पर गुस्सा करके मैदान से बाहर जाना पड़ा भारी, क्रिकेट वेस्टइंडीज ने दी यह सजा
कमेंटेटर भी हैरान
विकेटकीपर और स्लिप फील्डर तुरंत जश्न मनाने लगे। बावने बंप बॉल का इशारा कर रहे थे। मैदानी अंपायर निखिल मेनन और पी जयपाल ने मैच रेफरी अमित शर्मा से सलाह-मशविरा करके जल्द ही बावने को कैच आउट करार दे दिया। इस फैसले ने कमेंटेटर्स को भी हैरान कर दिया। रिप्ले दिखाए जाने के दौरान एक कमेंटेटर ने कहा, “मुझे पहली नजर में ही लगा की गेंद पहले गिर गई । गेंद पहले उछली और फिर फील्डर के हाथों में चली गई। अगर अंपायर ने आउट दे दिया है, तो फैसला बरकरार रहेगा। यह देखने लायक दृश्य नहीं है।”
ऋतुराज ने अंपायरों और सर्विसेज पर निशाना साधा
इस फैसले से ऋतुराज नाराज हो गए और उन्होंने इंस्टाग्राम पर अंपायरों और विपक्षी टीम के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की। संयोग से, महाराष्ट्र-सर्विसेज मुकाबला टूर्नामेंट के चौथे दौर में प्रसारित और लाइव-स्ट्रीम किए जा रहे तीन मैचों में से एक है। गायकवाड़ ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “लाइव गेम में ऐसा कैसे हो सकता है? कैच के लिए अपील करने में भी शर्म नहीं आई। एकदम बकवास।” जब भारतीय टीम की प्रतिबद्धताओं से खाली रहने पर ऋतुराज ही महाराष्ट्र की कप्तान करते हैं।