Ravichandran Ashwin on Ruturaj Gaikwad: टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने महाराष्ट्र (Maharashtra) के लिए घरेलू सर्किट में शानदार प्रदर्शन के लिए ओपनर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की प्रशंसा की। साथ ही कहा कि इस शानदार प्रदर्शन के बाद भी टीम इंडिया (Team) में ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) का चयन मुश्किल है। उन्होंने कहा कि ऋषभ पंत समेत कई क्रिकेटर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह लेने की रेस में हैं। केएल राहुल (KL Rahul) भी ओपनर हैं।

ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में 220 की औसत से 5 मैचों में 660 रन बनाए, जिसमें चार शतक शामिल हैं। इससे पहले उन्होंने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी (SMAT) में छह मैचों में 295 रन बनाए थे। रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ” ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) भारत से हैं तो वह किसकी जगह लेंगे? रिप्लेस करने की बात छोड़िए यह देखिए किससे उनका मुकाबल है। शिखर धवन (Shikhar Dhawan), रोहित शर्मा (Rohit Shrama), शुभमन गिल (Shubhman Gill) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भी ओपनिंग कर रहे हैं।”

क्रिकेट खेलने के लिए कठिन देश बनता जा रहा भारत (India becoming difficult country to play cricket)

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने आगे कहा, “भारत वास्तव में क्रिकेट खेलने के लिए कठिन देश बनता जा रहा है। मेरा मतलब है कि एक पोजिशन के लिए कितना कंपटिशन है। ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) इसे गर्मा नहीं है; उन्होंने सोलर पैनल को अपने सिर पर ले लिया है और खूब रन बनाए हैं। ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने शानदार प्रदर्शन किया। मुझे यकीन है कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के सभी प्रशंसक काफी खुश होंगे। ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) कुछ ही समय में पूरे विश्व में शोहरत पाएंगे।

ऋतुराज गायकवाड़ का चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए प्रदर्शन (Rituraj Gaikwad’s performance for Chennai Super Kings)

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की अगुआई वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की फ्रेंचाइजी ने ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को आईपीएल 2023 (IPL 2023) में 6 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। दाएं हाथ के इस ओपनर बल्लेबाज ने आईपीएल (IPL) में 36 मैचों में 120 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और दस अर्धशतक शामिल हैं।