चेन्नई सुपर किंग्स की टीम राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन के लिए एक बड़ी ट्रेड करने को तैयार नजर आ रही है। एक ताजा रिपोर्ट में जानकारी भी सामने आई है कि सीएसके ने अपने एक बड़े खिलाड़ी से पूछा भी है कि वह राजस्थान रॉयल्स में जाने के लिए सहज हैं या नहीं। यानी यह साफ है कि फ्रेंचाइजी ने मन बना लिया है कि कैसे भी संजू सैमसन को अपने साथ जोड़ना है। अब सबसे बड़ा सवाल है कि सीएसके का वो बड़ा खिलाड़ी कौन होगा जिसके बदले संजू को येलो आर्मी में एंट्री मिलेगी।
क्रिकबज की जिस रिपोर्ट में एमएस धोनी के आईपीएल 2026 में खेलने को लेकर जानकारी मिली है। उसी रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि ट्रेड को लेकर राजस्थान और चेन्नई की फ्रेंचाइजियों के बीच बातचीत का दौर जारी है। वहीं सीएसके ने अपने एक बड़े खिलाड़ी को संजू सैमसन के बदले ट्रेड करने का मन भी बनाया है। अब समीकरण, रकम, कप्तानी इन तीन मानकों के आधार पर देखें तो हम आपको बताते हैं कि वो तीन खिलाड़ी कौन से हो सकते हैं संजू जिनकी जगह सीएसके में एंट्री कर सकते हैं:-
कौन से 3 खिलाड़ियों की जगह CSK में एंट्री ले सकते हैं संजू सैमसन?
1- रुतुराज गायकवाड़
चेन्नई सुपर किंग्स के मौजूदा कप्तान रुतुराज गायकवाड़ इस लिस्ट में सबसे आगे हो सकते हैं। क्योंकि अगर कप्तानी की बात करें तो रुतुराज की कप्तानी में सीएसके का ग्राफ गिरा ही है। पिछले सीजन भी बीच में अचानक उनके इंजरी हुई और वह बाहर हो गए। फिर धोनी ने कमान संभाली थी। वहीं संजू सैमसन लंबे समय से राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कर रहे हैं और एक बार टीम को फाइनल में भी ले जा चुके हैं।
अगर कीमत की बात करें तो गायकवाड़ को 18 करोड़ में सीएसके ने पिछले सीजन रिटेन किया था। उधर संजू को भी पिछले साल राजस्थान ने 18 करोड़ में ही अपने साथ रोका था। इस लिहाज से कीमत, कप्तानी और खेल में भी संजू और रुतुराज एक जैसे ही हैं क्योंकि दोनों टॉप ऑर्डर बल्लेबाज हैं। इन तीनों मानकों के आधार पर यह ट्रेड सबसे ज्यादा संभावित है।
2- रविंद्र जडेजा
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आता है रविंद्र जडेजा का नाम क्योंकि कीमत की बात करें तो उन्हें भी सीएसके ने पिछले साल 18 करोड़ में ही रिटेन किया था। संजू भी 18 करोड़ वाले राजस्थान के प्लेयर हैं तो इस लिहाज से दोनों में समानता है। इसके अलावा पहले भी राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके जडेजा ने भी सीएसके की कमान संभाली है और वह सीनियर खिलाड़ी भी हैं।
संजू को उनकी जगह भी फ्रेंचाइजी ट्रेड कर सकती है। रविंद्र जडेजा 2008 से इस टूर्नामेंट का हिस्सा हैं और 250 से ज्यादा आईपीएल मुकाबले खेल चुके हैं। उनके नाम 3000 से अधिक रन और 170 विकेट करीब दर्ज हैं। वह सीएसके के अलावा गुजरात लायंस, कोच्ची टस्कर्स और राजस्थान रॉयल्स के लिए भी आईपीएल में खेल चुके हैं।
3- शिवम दुबे
भारतीय टीम के ऑलराउंडर शिवम दुबे भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं। उन्हें भी सीएसके संजू सैमसन के बदले ट्रेड कर सकती है। शिवम दुबे को पिछले सीजन चेन्नई ने 12 करोड़ रुपए में रिटेन किया था। अब अगर सीएसके उनके बदले संजू का ट्रेड करती है तो 6 करोड़ रुपए फ्रेंचाइजी को राजस्थान रॉयल्स को देने पड़े सकते हैं। मौजूदा पर्स में सीएसके के पास 0.05 करोड़ रुपए यानी 5 लाख रुपए बाकी हैं।
अब 15 नवंबर से पहले सीएसके समेत सभी टीमों को अपनी रिलीज-रिटेंशन लिस्ट जारी करनी है। रिलीज करने के बाद पर्स का अमाउंट बढ़ जाएगा। ऐसे में सीएसके शिवम के बदले सैमसन को अपने साथ जोड़ सकती है। रुतुराज और रविंद्र जडेजा के बाद शिवम दुबे भी सीएसके के वो बड़े खिलाड़ी हो सकते हैं जिन्हें फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स से ट्रेड कर सकती है।
