चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के लिए शनिवार, 18 मई का दिन काफी अहम है। पहली बार चेन्नई की कप्तानी कर रहे गायकवाड़ अगर आज अपनी टीम को आरसीबी के खिलाफ जीत दिला देते हैं तो उनकी टीम प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। धोनी ने इस सीजन से पहले कप्तानी छोड़ दी थी जिसके बाद गायकवाड़ को कप्तानी दी गई। अब गायकवाड़ पर लीग की सबसे कामयाब टीम चेन्नई की लेगेसी जारी रखने की जिम्मेदारी है। टीम के नए कप्तान भी करोड़ों में कमाई करते हैं।
साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं ऋतुराज गायकवाड़
ऋतुराज गायकवाड़ के कमाई के कई जरिए हैं। वह क्रिकेट के अलावा एंडोर्समेंट से भी कमाई करते हैं। गायकवाड़ साधारण रिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता डीआरडीओ में काम करते थे वहीं मां एक म्यूनिसिपालिटी स्कूल में टीचर थीं। हालांकि गायकवाड़ की कमाई करोड़ों में है।
पुणे में है लग्जरी घर
मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि ऋतुराज गायकवाड़ ने पुणे के सोमेश्वरवाड़ी इलाके में एक लग्जरी फ्लैट खरीदा है जिसकी कीमत 8 करोड़ रुपए है। गायकवाड़ के कार कलेक्शन में बीएमडब्ल्यू M8 और ऑडी जैसी लग्जरी गाड़ियां भी शामिल है।
कई ब्रांड्स को करते हैं एंडोर्स
गायकवाड़ की ब्रांड्स वैल्यू भी बीते कुछ सालों में बढ़ी है। वह फिलहाल GoKratos, Games 24X7, Social Offline, and Electro Plus जैसे ब्रांड्स को एंडोर्स करते हैं। चेन्नई का कप्तान बनने के बाद उनके एंडोर्समेंट्स की संख्या और कीमत दोनों बढ़ने की उम्मीद है।
36 करोड़ की है ऋतुराज की नेटवर्थ
कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि गायकवाड़ की नेटवर्थ लगभग 36 करोड़ रुपए है। गायकवाड़ बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से एक साल में एक करोड़ रुपए हासिल करते हैं। इसके अलावा हर मैच के लिए उन्हें अलग से मैच फीस भी दी जाती है। वहीं गायकवाड़ चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी खेलते हैं। यहां हर सीजन के लिए उन्हें 2021 के बाद से छह करोड़ रुपए मिल रहे हैं।