ऋतुराज गायकवाड़ ने 50 ओवर के फॉर्मेट में शानदार फॉर्म जारी रखी और गुरुवार (8 जनवरी) को गोवा के खिलाफ महाराष्ट्र के आखिरी लीग स्टेज मैच में अपना 20वां लिस्ट ए शतक लगाकर इतिहास रचा। वह विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे ज्यादा शतक के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। उनसे ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी माइकल बेवन और भारत के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली पीछे छूट गए हैं। पहले ही नॉकआउट में पहुंचने की दौड़ से बाहर हो चुकी महाराष्ट्र की टीम ने सिर्फ दो रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे।

नंबर पांच पर बल्लेबाजी करते हुए गायकवाड़ ने अकेले ही मोर्चा संभाला और अपनी शानदार सेंचुरी की मदद से टीम को 50 ओवर में सात विकेट पर 249 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। गायकवाड़ 131 गेंदों पर 134 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने आखिरकार आठ चौके और छह छक्के लगाए और लीग स्टेज में अपना दूसरा शतक जड़ा। इससे पहले उन्होंने उत्तराखंड के खिलाफ भी शतक लगाया था।

ऋतुराज गायकवाड़ ने सिर्फ 59 पारियों में टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। उनके साथी अंकित बावने ने भी 94 पारियों में 15 शतक लगाए हैं। लिस्ट ए में गायकवाड़ ने सिर्फ 95 पारियों में 20 शतक जड़ दिए हैं। वह सबसे कम पारियों में इस मुकाम तक पहुंचने वाले खिलाड़ी बन गए। 28 साल के इस खिलाड़ी ने इस पारी के दौरान रिकॉर्ड समय में 5000 लिस्ट ए रन भी पूरे किए।

विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे ज्यादा शतक

15 – ऋतुराज गायकवाड़ 59 पारियों में।
15 – अंकित बावने 94 पारियों में।
14 – देवदत्त पडिक्कल 35 पारियों में।

गायकवाड़ का लिस्ट ए औसत 58.83 हो गया

पारी में नाबाद रहने के बाद गायकवाड़ का लिस्ट ए औसत 58.83 हो गया। कम से कम 50 पारी खेलने वाले बल्लेबाजों में उनसे बेहतर किसी बल्लेबाज का औसत नहीं है। वह ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज माइकल बेवन के 57.86 के औसत से आगे निकल गए। विराट कोहली का औसत 57.67 का है। चेतेश्वर पुजारा का औसत 57.01 का है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं चुने गए

पिछले महीने गायकवाड़ ने रायपुर में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए भारत के लिए अपना पहला वनडे शतक बनाया था। हालांकि, चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान को 11 जनवरी से बड़ौदा में शुरू होने वाली न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी तीन मैचों की सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया गया। उप-कप्तान श्रेयस अय्यर के फिट होने के बाद गायकवाड़ को टीम में नहीं चुना गया।