RR vs RCB IPL 2024: आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का शानदार फॉर्म आईपीएल 2024 में जारी है। उन्होंने अपनी टीम के लिए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शतक लगाया और उनकी इस पारी के दम पर आरसीबी ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 183 रन बनाए। कोहली इस सीजन में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने और ये उनके आईपीएल क्रिकेट करियर का 8वां तो वहीं टी20 क्रिकेट करियर का 9वां शतक भी रहा। कोहली ने इस मैच में बेशक अपनी टीम के लिए नाबाद 113 रन की पारी खेली, लेकिन एक शर्मनाक रिकॉर्ड उनके नाम पर दर्ज हो गया।
आईपीएल में सबसे स्लो शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने कोहली
राजस्थान के खिलाफ कोहली ने 72 गेंदों पर 4 छक्के और 12 चौकों की मदद से नाबाद 113 रन की पारी खेली। उन्होंने इस दौरान अपना शतक 67 गेंदों पर पूरा किया और इस लीग में गेंदों के मामले में सबसे स्लो शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में मनीष पांडे की बराबरी पर आ गए। कोहली से पहले इस लीग में सबसे स्लो शतक लगाने का रिकॉर्ड मनीष पांडे के नाम पर दर्ज था जिन्होंने 2009 में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ 67 गेंदों पर ही शतक लगाया था, लेकिन कोहली और मनीष अब इस लीग में सबसे स्लो शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए।
सबसे धीमा आईपीएल शतक (गेंदों द्वारा)
67 – मनीष पांडे (आरसीबी) बनाम डेक्कन चार्जर्स, सेंचुरियन, 2009
67 – विराट कोहली (आरसीबी) बनाम आरआर, जयपुर, 2024
66 – सचिन तेंदुलकर (एमआई) बनाम केटीके, मुंबई डब्ल्यूएस, 2011
66 – डेविड वॉर्नर (डीसी) बनाम केकेआर, दिल्ली, 2010
66 – जोस बटलर (आरआर) बनाम एमआई, मुंबई डीवाईपी, 2022
कोहली ने तोड़ा डीकॉक का रिकॉर्ड
विराट कोहली ने राजस्थान के खिलाफ 72 गेंदों का सामना किया और वो इस लीग में एक पारी में सबसे ज्यादा गेंद फेस करने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए। उन्होंने डीकॉक और केएल राहुल को पीछे छोड़ दिया जो इस लिस्ट में संयुक्त रूप से पहले दूसरे नंबर पर थे, लेकिन अब दोनों तीसरे नंबर पर आ गए और कोहली दूसरे नंबर पर चले गए। इस लीग में एक पारी में सबसे ज्यादा गेंद खेलने वाले बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम और मनीष पांडे थे जिन्होंने 73-73 गेंदों का सामना किया था।
आईपीएल की एक पारी में सर्वाधिक गेंदों का सामना करने वाले बल्लेबाज
73 गेंद- ब्रैंडन मैकुलम बनाम आरसीबी, 2008 (158* रन)
73 गेंद- मनीष पांडे बनाम डेक्कन चार्जर्स, 2009 (114* रन)
72 गेंद- विराट कोहली बनाम आरआर, 2024 (113* रन)
70 गेंद- क्विंटन डी कॉक बनाम केकेआर, 2022 (140* रन)
70 गेंद- केएल राहुल बनाम आरआर, 2018 (95* रन)