आरसीबी के पूर्व कप्तान व स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आईपीएल 2023 के 60वें मैच में जैसे ही राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैदान पर उतरे उन्होंने इतिहास रच दिया। विराट कोहली अब टी20 क्रिकेट इतिहास में किसी एक टीम के लिए 250 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। विराट कोहली से पहले टी20 क्रिकेट इतिहास में किसी एक टीम की तरफ से किसी भी खिलाड़ी ने मैचों का ये आंकड़ा नहीं छूआ था।

विराट कोहली ने रचा इतिहास, आरसीबी के लिए 250 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने

विराट कोहली ने आरसीबी के लिए अब तक कुल 235 मैच खेले हैं। इस टीम की तरफ से राजस्थान के खिलाफ उनका 235वां मैच था। वहीं इससे पहले विराट कोहली ने चैंपियंस लीग टी20 टूर्नामेंट में भी आरसीबी के लिए 15 मैच खेले थे। अब आईपीएल और चैपिंयंस लीग टी20 के मुकाबले को जोड़ दें तो उनके मैचों की कुल संख्या इस टीम के लिए 250 हो जाते हैं। कोहली ने राजस्थान के खिलाफ मैदान पर उतरते ही ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

विराट कोहली ने आरसीबी के लिए खेले अपने ऐतिहासिक 250वें मुकाबले में निराश करने वाला प्रदर्शन किया और वो 19 गेंदों पर 18 रन की पारी खेलकर केएम आसिफ की गेंद पर अपना कैच यशस्वी जयसवाल को थमा बैठे। विराट कोहली इस सीजन में अच्छी लय में दिख रहे हैं, लेकिन इस मैच में उनके बल्ले से बड़ी पारी नहीं निकल पाई।

आरसीबी के लिए विराट कोहली का टी20 क्रिकेट में प्रदर्शन

विराट कोहली ने आरसीबी के लिए अब कर आईपीएल में कुल 35 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 7062 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 129.29 का रहा है। कोहली ने इन मैचों में 5 शतक और 50 अर्धशतक लगाए हैं। वहीं कोहली ने चैंपियंस लीग टी20 टूर्नामेंट में आरसीबी के लिए कुल 15 मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 15 मैचों में 150.35 की स्ट्राइक रेट के साथ 424 रन बनाए थे।

IPL Teams 2023
IPL 2023 Schedule
IPL Points Table
IPL Stats