RR Vs MI IPL 2021: आईपीएल 2021 (Indian Premier League) के 51वां मुकाबला शारजाह के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। मुंबई इंडियंस ने आसानी से राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से मात दी।
आसानी से मिली इस जीत में मुंबई इंडियंस के लिए ईशान किशन ने 25 गेंदों पर नाबाद पचासा ठोका। इससे पहले राजस्थान रॉयल्स 20 ओवर में 9 विकेट पर सिर्फ 90 रन ही बना पाई थी।
राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों ने अहम मुकाबले में मुंबई इंडियंस के सामने बेहद खराब बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में महज 90 रन बनाए और अपने 9 विकेट गंवाए। मुंबई के लिए नाथन कूल्टर-नाइल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट झटके। उनके अलावा जेम्स नीशम ने 3 और जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट अपने नाम किए।
IPL 2021 Playoffs: चौथे स्थान के लिए रोमांचक हुई जंग, प्रीति जिंटा की टीम के लिए बढ़ीं मुश्किलें और शाहरुख खान की टीम बस एक जीत दूर
दोनों टीमों को अगर प्लेऑफ की रेस में बने रहना था तो आज का मुकाबला जीतना जरूरी था। मुंबई आज का मुकाबला जीतकर 5वें स्थान पर आ गई है। मुंबई इंडियंस के अब 13 में से 6 जीत के साथ 12 अंक हो गए हैं। वहीं राजस्थान रॉयल्स की मुश्किलें आज हार के बाद बढ़ गई हैं और टीम 7वें स्थान पर पहुंच गई है। राजस्थान के 13 मैचों में 8 हार और 5 जीत के साथ 10 अंक हैं।
Indian Premier League, 2021
Rajasthan Royals
90/9 (20.0)
Mumbai Indians
94/2 (8.2)
Match Ended ( Day – Match 51 )
Mumbai Indians beat Rajasthan Royals by 8 wickets
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2021 के 51वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से मात दी। आसानी से मिली इस जीत में मुंबई इंडियंस के लिए ईशान किशन ने 25 गेंदों पर पचासा ठोका। इससे पहले राजस्थान रॉयल्स 20 ओवर में 9 विकेट पर सिर्फ 90 रन ही बना पाई थी।
91 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम आसान जीत की ओर बढ़ गई है। हालांकि टीम ने अपने दो विकेट गंवा दिए हैं। लेकिन पॉवरप्ले में 56 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा 22 और सूर्यकुमार यादव 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों ने अहम मुकाबले में मुंबई इंडियंस के सामने बेहद खराब बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में महज 90 रन बनाए और अपने 9 विकेट गंवाए। मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 91 रनों का लक्ष्य मिला है। मुंबई के लिए नाथन कूल्टर-नाइल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट झटके। उनके अलावा जेम्स नीशम ने 3 और जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट अपने नाम किए।
राजस्थान रॉयल्स की मुश्किलें बढ़ गई हैं। टीम ने 50 रन पर अपने 5 विकेट गंवा दिए हैं। नाथन कूल्टर नाइल ने ग्लेन फिलिप्स को 4 रन पर आउठ कर वापस पवेलियन भेजा और मुंबई को पांचवीं सफलता दिलाई। नाइल और नीशम ने अभी तक दो-दो विकेट अपने नाम किए हैं।
राजस्थान रॉयल्स को अच्छी शुरुआत के बाद कप्तान संजू सैमसन के रूप में बड़ा झटका लगा है। जेम्स नीशम ने आज अपने पहले मैच के पहले ओवर की पहली गेंद पर ही सैमसन को 3 रन पर आउट कर वापस पवेलियन भेजा। इसी के साथ राजस्थान की पारी की अब मुश्किलें बढ़ गई हैं।
राजस्थान रॉयल्स को अच्छी शुरुआत के बाद इविन लुईस के रूप में बड़ा झटका लगा है। जसप्रीत बुमराह ने लुईस को 24 रनों पर आउट कर वापस पवेलियन भेजा। साथ ही लुईस ने राजस्थान का एकमात्र रिव्यू भी खराब कर दिया है। इसके साथ दोनों ओपनर्स पवेलियन लौट गए हैं।
अच्छे टच में नजर आ रहे यशस्वी जायसवाल चौथे ओवर में नाथन कूल्टर-नाइल का शिकार बन गए। वे 9 गेंदों पर 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे। टॉस जीतकर मुंबई इंडियंस ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। इविन लुईस और संजू सैमसन क्रीज पर मौजूद हैं।
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, जेम्स नीशम, नाथन कूल्टर नाइल, जयंत यादव, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट।
राजस्थान रॉयल्स: इविन लुईस, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), शिवम दुबे, ग्लेन फिलिप्स, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, श्रेयस गोपाल, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन साकरिया।
पॉइंट्स टेबल की बात करें तो दोनों ही टीमों ने 12 में से 5-5 मुकाबले जीते हैं और दोनों टीमों के 10-10 अंक हैं। लेकिन अच्छे नेट रनरेट के कारण राजस्थान रॉयल्स छठे और मुंबई इंडियंस 7वें स्थान पर है। दोनों टीमों के लिए प्लेऑफ के नजरिए से आज का मुकाबला बहुत अहम है।
हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली है। इससे पहले दोनों टीमें आईपीएल में 23 बार भिड़ी हैं जिसमें से 12 बार मुंबई इंडियंस को जीत मिली है तो राजस्थान रॉयल्स ने भी 11 बार जीत हासिल की है।
मैच की लाइव कवरेज स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनल्स स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 3 और स्टार स्पोर्ट्स 3 एचडी पर देखी जा सकती है। मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी। आप जनसत्ता.कॉम पर भी आईपीएल 2021 के इस मैच की लाइव कॉमेंट्री, स्कोरकार्ड और नवीनतम अपडेट भी देख सकते हैं।
आईपीएल 2021 (Indian Premier League) के 51वें मुकाबले में आज आमने-सामने हैं मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स। आज का मुकाबला शारजाह के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा। टॉस का समय शाम 7:00 बजे का है।