IPL 2024, RR vs LSG Team Predicted Playing 11 for Today Match Live Updates: आईपीएल 2024 में 24 मार्च का दिन भी डबल हेडर का दिन है। दिन का पहला मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। बीते सीजन में लखनऊ की टीम प्लेऑफ में पहुंची थी लेकिन एलिमिनेटर मुकाबला हार गई थी। वहीं संजू सैमसन की कप्तानी राजस्थान रॉयल्स की टीम अंकतालिका में पांचवें स्थान पर रही थी।
IPL 2024 RR vs LSG Match Pitch And Weather Report
राजस्थान के लिए होगा आवेश का डेब्यू
राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमों में काफी बदलाव हुए हैं। राजस्थान रॉयल्स के प्रसिद्ध कृष्णा चोटिल हो गए हैं वहीं एडम जैम्पा ने इस सीजन न खेलने का फैसला किया। टीम ने आवेश खान को ट्रेड किया था और उन्हें रविवार को डेब्यू का मौका मिल सकता है। वहीं वेस्टइंडीज के रोवमैन पॉवेल भी फिनिशर की भूमिका में नजर आएंगे। मीडिल ऑर्डर में शिमरोन हेटमायर, रियान पराग और ध्रुव जुरैल नजर आ सकते हैं।
IPL 2024 RR vs LSG Match Live Streaming Details
देवदत्त भी लखनऊ के लिए खेल सकते हैं पहला मैच
लखनऊ सुपर जायंट्स ने आवेश खान के साथ राजस्थान रॉयल्स से देवदत्त पडिक्कल को ट्रेड किया था। पडिक्कल का रविवार को डेब्यू करना लगभग तय है। पडिक्कल कप्तान केएल राहुल की जगह ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे वहीं कप्तान राहुल निचले क्रम में नजर आ सकते हैं। मीडिल ऑर्डर में उनके साथ दीपक हुडा भी होंगे। मार्कस स्टोइनिस और क्रुणाल पंड्या ऑलराउंडर के तौर पर नजर आएंगे।
IPL 2024, RR vs LSG Dream11 Fantasy11: आईपीएल 2024 राजस्थान बनाम लखनऊ ड्रीम 11 फैंटेसी टीम
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग XI: जोस बटलर, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, आवेश खान, ट्रेंट बोल्ट।
लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग XI: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, दीपक हुडा, केएल राहुल (कप्तान), निकोलस पूरन, आयुष बदोनी मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, नवीन-उल-हक, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई।
