RR vs LSG IPL 2024: आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान केएल राहुल ने बतौर बल्लेबाज इंजरी से वापसी करने के बाद राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शानदार पारी खेली। राहुल ने इस मैच में अपनी टीम के लिए जोरदार पारी खेली और 58 रन का स्कोर बनाया। अपनी इस पारी के बाद केएल राहुल ने बतौर विकेटकीपर आईपीएल में एक बेहतरीन रिकॉर्ड अपने नाम किया और सीएसके के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। बल्लेबाज के तौर पर राहुल पहले मैच में सफल रहे, लेकिन बतौर कप्तान उन्हें पहले ही मैच में 20 रन से हार मिली।
राहुल ने की धोनी की बराबरी
केएल राहुल ने आईपीएल में बतौर विकेटकीपर 24वीं बार 50 प्लस का स्कोर बनाने का कमाल किया और धोनी की बराबरी कर ली। राजस्थान के खिलाफ राहुल ने इस मैच में 44 गेंदों पर 58 रन बनाए और 2 छक्का व 4 चौके लगाए। राहुल से पहले धोनी ने आईपीएल में विकेटकीपर के रूप में 24 बार 50 से ज्यादा का स्कोर बना चुके हैं। हालांकि जहां धोनी ने ये कमाल 213 पारियों में किया था तो वहीं राहुल ने ऐसा सिर्फ 60 पारियों में ही कर दिया। वहीं आईपीएल में बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा 50 प्लस की पारी खेलने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में क्विंटन डीकॉक तीसरे नंबर पर हैं जिन्होंने 89 पारियों में 22 बार ऐसा किया है।
आईपीएल में एक विकेटकीपर के रूप में सर्वाधिक 50+ स्कोर (पारी)
24 – राहुल (60)
24 – एमएस धोनी (213)
22 – क्विंटन डी कॉक (89)
19 – दिनेश कार्तिक (205)
18 – रॉबिन उथप्पा (111)
15 – ऋषभ पंत (88)
15 – संजू सैमसन (90)
राहुल और पूरन की पारी से भी लखनऊ को नहीं मिली जीत
राजस्थान के खिलाफ इस मैच में केएल राहुल और निकोलस पूरन ने शानदार पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। राजस्थान ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान संजू सैमसन की नाबाद 82 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में 4 विकेट पर 193 रन बनाए, लेकिन लखनऊ की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 173 रन ही बना पाई और उसे 20 रन से हार मिली। निकोलस पूरन ने लखनऊ के लिए शानदार बल्लेबाजी की और वह 41 गेंदों पर 64 रन बनाकर नाबाद रहे। पूरन ने अपनी पारी के दौरान 4 छक्के और 4 चौके लगाए।