Rajasthan Royals (RR) vs Gujarat Titans (GT) Possible Playing 11: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 48वां मैच 5 मई को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाना है। राजस्थान रॉयल्स अंकतालिका में अभी चौथे स्थान पर है। उसके 10 अंक हैं। गुजरात टाइटंस शीर्ष पर कायम है। उसके 12 अंक हैं।
गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल 2022 में 3 मैच में हराया था, इसमें पिछले सीजन का फाइनल भी शामिल था। हालांकि, इस सीजन राजस्थान रॉयल्स ने अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस से बदला ले लिया था। राजस्थान रॉयल्स के ट्रेंट बोल्ट गुजरात टाइटंस के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा को 24 गेंद में 3 बार अपना शिकार बना चुके हैं। इस दौरान ऋद्धिमान साहा 22 रन ही बना पाए हैं।
हार्दिक पंड्या को 3 बार पवेलियन की राह दिखा चुके हैं युजवेंद्र चहल
युजवेंद्र चहल बीच के ओवरों में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या के खिलाफ अहम साबित हो सकते हैं। हार्दिक ने चहल के खिलाफ 57 गेंद पर सिर्फ 48 रन बनाए हैं और 3 बार पवेलियन भी लौटे हैं। हार्दिक पंड्या का हालांकि रविचंद्रन अश्विन के खिलाफ रिकॉर्ड अच्छा है। हार्दिक ने अश्विन के खिलाफ 43 गेंद में 64 रन बनाए हैं, जबकि एक बार भी आउट नहीं हुए हैं। अश्विन हालांकि, बाएं हाथ के डेविड मिलर को बांध सकते हैं। डेविड मिलर का अश्विन के खिलाफ केवल 112.33 का स्ट्राइक रेट है।
राजस्थान रॉयल्स ने अपने आखिरी घरेलू मैच में ट्रेंट बोल्ट की अनुपस्थिति में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज कुलदीप यादव का इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में इस्तेमाल किया था। मुंबई इंडियंस के खिलाफ बोल्ट की वापसी के बाद दाएं हाथ के तेज गेंदबाज कुलदीप सेन उसके इम्पैक्ट प्लेयर थे। हालांकि, उन्होंने एक ओवर में 20 रन लुटाए थे। इस मैच में इन्हीं दोनों तेज गेंदबाज की अदला-बदली हो सकती है।
ये है राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन
राजस्थान रॉयल्स की संभावित इलेवन: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, जेसन होल्डर, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा।
गुजरात टाइटंस की संभावित इलेवन: ऋद्धिमान साहा, शुभमन गिल, विजय शंकर, हार्दिक पंड्या, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, जोशुआ लिटिल, मोहम्मद शमी।
नोट: टॉस का सिक्का किसके पक्ष में गिरता है, इसके आधार पर शुभमन गिल या मोहित शर्मा में से कोई एक इम्पैक्ट सब्सीट्यूट (पहले गेंदबाजी करने पर गिल और बल्लेबाजी करने पर मोहित) हो सकता है।
राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस Dream11 नंबर-1
विकेटकीपर: संजू सैमसन, ऋद्धिमान साहा। बल्लेबाज: यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, डेविड मिलर (कप्तान)। ऑलराउंडर: रविचंद्रन अश्विन, हार्दिक पंड्या। गेंदबाज: युजवेंद्र चहल (उप कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, मोहम्मद शमी, राशिद खान।
राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस Dream11 नंबर-2
विकेटकीपर: जोस बटलर, संजू सैमसन, ऋद्धिमान साहा। बल्लेबाज: शुभमन गिल (उप कप्तान), यशस्वी जायसवाल (कप्तान)। ऑलराउंडर: रविचंद्रन अश्विन, हार्दिक पंड्या। गेंदबाज: ट्रेंट बोल्ट, मोहम्मद शमी, राशिद खान, युजवेंद्र चहल।