IPL 2024, RR vs DC Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 का 9वां मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद राजस्थान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रियान पराग की नाबाद 84 रन (6 छक्के, 7 चौके) की पारी के दम पर 20 ओवर में 5 विकेट पर 185 रन बनाए। आर अश्विन ने भी अपनी टीम के लिए अहम 29 रन (3 छक्के) की पारी खेली जबकि दिल्ली की तरफ से पांचों गेंदबाजों को एक-एक सफलता मिली।
दिल्ली को इस मैच में जीत के लिए 186 रन का टारगेट मिला था और इस टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 173 रन बनाए और मैच को 12 रन से गंवा दिया। दिल्ली कैपिटल्स की टीम को इस सीजन में अपने पहले दो मैचों में हार मिली तो वहीं संजू की कप्तानी में उनकी टीम ने दूसरा मैच जीत लिया और इस टीम के कुल 4 अंक हो गए हैं। दिल्ली के लिए इस मैच में डेविड वॉर्नर ने 49 रन की पारी खेली जबकि स्टब्स 44 रन बनाकर नाबाद रहे। राजस्थान की तरफ से नांद्रे बर्गर और युजवेंद्र चहल ने 2-2 विकेट लिए। राजस्थान की टीम अंक तालिका में अब दूसरे नंबर पर पहुंच गई है।
Indian Premier League, 2024
Rajasthan Royals
185/5 (20.0)
Delhi Capitals
173/5 (20.0)
Match Ended ( Day – Match 9 )
Rajasthan Royals beat Delhi Capitals by 12 runs
IPL 2024, RR vs DC LIVE Cricket Score: दिल्ली की टीम को लगातार दूसरी हार मिली/h2>
दिल्ली को आखिरी ओवर में जीत के लिए 6 गेंदों पर 17 रन बनाने थे, लेकिन आवेश खान ने आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी की और इस ओवर में सिर्फ 4 रन दिए। इसके साथ ही राजस्थान की टीम ने 12 रन से मैच को जीत लिया। इस मैच में संजू सैमसन की टीम ऋषभ पंत पर हावी नजर आई और लगातार इस लीग का अपना दूसरा मैच जीत लिया।
दिल्ली ने 19वें ओवर में 15 रन बनाए और अब जीत के लिए 6 गेंदों पर 17 रन बनाने हैं। मैच रोमांचक मोड़ पर है और स्टब्स 21 गेंदों पर 42 रन बनाकर नाबाद हैं। आखिरी ओवर फेंकने के लिए आवेश खान आए हैं।
दिल्ली को जीत के लिए अब 12 गेंदों पर 32 रन बनाने हैं यानी प्रति ओवर इस टीम को अब 16 रन की जरूरत है। स्टब्स इस टीम की बड़ी उम्मीद हैं दो 30 रन पर नाबाद हैं जबकि अक्षर उनका बखूबी साथ दे रहे हैं और 10 रन पर खेल रहे हैं। दोनों के बीच 15 गेंदों पर 32 रन की साझेदारी हो चुकी है।
दिल्ली की टीम ने 17 ओवर का खेल समाप्त होने के बाद 5 विकेट पर 145 रन बना लिए हैं। दिल्ली की उम्मीद अब स्टब्स और अक्षर पटेल से है। इस टीम को अब जीत के लिए 18 गेंदों पर 41 रन बनाने हैं। स्टब्स 28 रन बनाकर नाबाद हैं तो अक्षर 4 रन पर खेल रहे हैं।
युजवेंद्र चहल ने राजस्थान को पांचवीं सफलता दिलाई और इम्पैक्ट प्लेयर अभिषेक पोरेल को 9 रन के स्कोर पर जोस बटलर के हाथों कैच आउट करवा दिया। पोरेल ने इस गेंद पर छक्का लगाने का प्रयास किया था, लेकिन बाउंड्री पर वह लपके गए। दिल्ली को अब जीत के लिए 27 गेंदों पर 64 रन की जरूरत है। अब बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर अक्षर पटेल आए हैं।
दिल्ली ने अपना विकेट कप्तान ऋषभ पंत के रूप में गंवा दिया है और यह विकेट 105 के स्कोर पर गिरा। पंत के आउट होने के बाद दिल्ली के लिए राह थोड़ी मुश्किल हो गई है। पंत ने इस मैच में 26 गेंदों पर 28 रन की पारी खेली और चहल ने उनकी पारी का अंत किया जबकि उनका कैच संजू सैमसन ने लपका। अब बल्लेबाज के लिए क्रीज पर अभिषेक पोरेल आए हैं। उन्हें इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में लाया गया है।
दिल्ली की टीम ने 13 ओवर के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 105 रन बना लिए हैं। क्रीज पर अभी कप्तान ऋषभ पंत के साथ स्टब्स मौजूद हैं और दोनों को जीत के लिए 42 गेंदों पर 81 रन बनाने हैं। अब तक बर्गर ने 2 विकेट जबकि आवेश खान ने एक विकेट लिए हैं।
डेविड वॉर्नर ने इस मैच में 34 गेंदों पर 49 रन की पारी खेली और आवेश खान की गेंद पर संदीप शर्मा के हाथों कैच आउट हो गए। उन्होंने पंत के साथ 46 गेंदों पर 67 रन की साझेदारी की। अब बल्लेबाज के लिए क्रीज पर स्टब्स आए हैं और दिल्ली को जीत के लिए 52 गेंदों पर 89 रन बनाने हैं।
डेविड वॉर्नर इस मैच में अभी 41 रन बनाकर नाबाद हैं और अर्धशतक के करीब आ चुके हैं। दिल्ली की टीम ने 8 ओवर में 2 विकेट पर 73 रन बना लिए हैं और इस टीम को जीत के लिए अब 72 गेंदों पर 113 रन बनाने हैं।
दिल्ली की टीम ने पॉवरप्ले में दो विकेट गंवाए तो वहीं इस टीम ने 59 रन भी बनाए। अब यहां से जीत के लिए इस टीम को अगले 14 ओवर में यानी 84 गेंदों पर 124 रन बनाने हैं। डेविड वॉर्नर इस वक्त 30 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं जबकि कप्तान ऋषभ पंत 5 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं।
नांद्रे बर्गर ने राजस्थान को दूसरी सफलता दिलाई और रिकी भुई को डक पर आउट करके पवेलियन लौटा दिया। उन्होंने इसी ओवर में पहले मिचेल मार्श को आउट किया था। बर्गर ने अपने पेस से रिकी भुई को परेशानी में डाल दिया और वह संजू सैमसन को अपना कैच थमा बैठे। अब बल्लेबाजी के लिए चौथे नंबर पर कप्तान ऋषभ पंत आए हैं।
दिल्ली का पहला विकेट 30 रन के स्कोर पर गिरा और ओपनर बल्लेबाज मिचेल मार्श को नांद्रे बर्गर ने क्लीन बोल्ड कर दिया। मार्श ने इस मुकाबले में 12 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 23 रन की पारी खेली और पहले विकेट के लिए 30 रन की साझेदारी की। अब तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए रिकी भुई आए हैं।
मिचेल मार्श ने दूसरे ओवर में नांद्रे बर्गर की गेंद पर 3 चौके लगाए। दिल्ली की टीम ने 2 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 15 रन बना लिए हैं। दूसरे ओवर से कुल 13 रन आए और मार्श 14 बनाकर जबकि वॉर्नर एक रन बनाकर नाबाद हैं। दिल्ली को अभी जीत के लिए 172 रन की जरूरत है।
दिल्ली की पारी की शुरुआत हो चुकी है और ओपनिंग के लिए डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श क्रीज पर आ चुके हैं। राजस्थान की तरफ से पहला ओवर ट्रेंट बोल्ट फेंक रहे हैं और इस टीम को जीत के लिए 186 रन की जरूरत है।
राजस्थान की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 185 रन बनाए और टीम को इस स्कोर पर पहुंचाने में रियान पराग की पारी का बड़ा योगदान रहा। रियान पराग ने 45 गेंदों पर 6 छक्के और 7 चौकों की मदद से नाबाद 84 रन की पारी खेली और उनके साथ हेटमायर भी 14 रन बनाकर नाबाद रहे। अब दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए इस मैच में 186 रन बनाने हैं। रियान पराग ने आखिरी ओवर यानी 20वें ओवर में 2 छक्के और 3 चौके लगाए और एक सिंगल लेकर अपनी टीम के लिए 25 रन जुटाए।
ध्रुव जुरैल ने इस मैच में 12 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 20 रन बनाए और एनरिच नार्खिया की गेंद पर आउट हो गए। उनके आउट होने के बाद सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए शिमरोन हेटमायर क्रीज पर आए हैं। राजस्थान की टीम ने 18 ओवर में 5 विकेट पर 145 रन बना लिए हैं।
रियान पराग ने 34 गेंदों पर 3 छक्के और 4 चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने अपना अर्धशतक मुकेश कुमार की गेंद पर छक्का लगाकर पूरा किया। ध्रुव जुरैल के साथ उन्होंने अब तक 15 गेंदों पर 33 रन की साझेदारी की है।
राजस्थान का स्कोर 15 ओवर के बाद 4 विकेट पर 108 रन हो गया है। 15वें ओवर में खलील अहमद की गेंद पर रियान पराग ने एक छक्का और दो बेहतरीन चौके लगाए और इस ओवर में कुल 15 रन बनाए। रियान इस वक्त 40 रन बनाकर नाबाद हैं और उनका साथ ध्रुव जुरैल दे रहे हैं।
आर अश्विन ने राजस्थान के लिए अच्छी पारी खेली और 19 गेंदों का सामना करते हुए 3 छक्कों की मदद से 29 रन बनाए। उन्होंने रियान पराग के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 37 गेंदों पर 54 रन की अच्छी साझेदारी की। अश्विन की पारी का अंत अक्षर पटेल ने किया और उनका कैच स्टब्स ने लपका। अब छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए ध्रुव जुरैल आए हैं। 14 ओवर के समाप्त होने के बाद राजस्थान की टीम ने 4 विकेट पर 93 रन बना लिए हैं।
अश्विन और रियान पराग राजस्थान की पारी को संभालने की कोशिश कर रहे हैं और दोनों के बीच 31 गेंदों पर 50 रन की साझेदारी हो चुकी है। राजस्थान की टीम ने 13 ओवर के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 88 रन बना लिए हैं। अश्विन 28 रन पर नाबाद हैं और अब तक 3 बेहतरीन छक्के जड़ चुके हैंष
राजस्थान की टीम ने 10 ओवर का खेल समाप्त होने के बाद 3 विकेट खोकर 58 रन बना लिए हैं। इस समय क्रीज पर आर अश्विन के साथ रियान पराग मौजूद हैं। दोनों की बीच 16 गेंदों पर 22 रन की साझेदारी हो चुकी है। राजस्थान को मैच में जीत दर्ज करने के लिए अगले 10 ओवर में कुछ बड़ा करने की जरूरत है तो वहीं दिल्ली के गेंदबाज अब तक राजस्थान पर लगाम लगाने में सफलता हासिल की है।
एक बार फिर से राजस्थान के ओपनर बल्लेबाज जोस बटलर का बल्ला नहीं चला और वह सिर्फ 11 रन बनाकर कुलदीप यादव की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए। बटलर के आउट होने के बाद आर अश्विन को पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया है।
राजस्थान की टीम ने 7 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 35 रन बना लिए हैं और क्रीज पर रियान पराग के साथ जोस बटलर मौजूद हैं। इस टीम को इस मुकाबले में अच्छी शुरुआत नहीं मिला और यशस्वी और संजू सैमसन के जल्दी आउट होने के बाद राजस्थान की टीम दवाब में दिख रही है। दिल्ली के गेंदबाज पूरी तरह से राजस्थान पर अब तक दवाब बनाए रखने में कामयाब रहे हैं।
राजस्थान की टीम ने 30 रन के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट कप्तान संजू सैमसन के रूप में गंवा दिया। संजू ने इस मैच में 15 रन की पारी खेली और खलील अहमद की गेंद पर वह आउट हो गए। रियान पराग अब चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं।
राजस्थान की तरफ से पारी की शुरुआत करने के लिए यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर आए थे, लेकिन यशस्वी को 5 रन के स्कोर पर मुकेश कुमार ने क्लीन बोल्ड कर दिया। यशस्वी के आउट होने के बाद कप्तान संजू सैमसन क्रीज पर आए हैं और राजस्थान की टीम ने 2 ओवर में एक विकेट पर 9 रन बना लिए हैं।
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन: डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, रिकी भुई, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्खिया, खलील अहमद, मुकेश कुमार।
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा, आवेश खान।
ऋषभ पंत गंभीर कार दुर्घटना के कारण 453 दिन बाहर रहने के बाद पंजाब किंग्स के खिलाफ मुल्लनपुर में उनके नए घरेलू मैदान पर वापसी करते हुए सिर्फ 13 गेंद (18 रन) ही खेल पाए थे। हालांकि, ऋषभ पंत ने विकेट के पीछे प्रभावित किया और जितेश शर्मा को स्टम्प भी किया। अपने पहले मैच की शुरुआती घबराहट से उबरने के बाद ऋषभ पंत जल्द ही लय हासिल करने को बेताब होंगे। उन्हें ट्रेंट बोल्ट, रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल जैसे अनुभवी गेंदबाजों का सामना करना है। मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने पहले मैच में डेविड वार्नर और मिचेल मार्श से पारी का आगाज कराने का विकल्प चुना था, जिससे कि यह जोड़ी पर्याप्त रन बनाकर मध्यक्रम में ऋषभ पंत के ऊपर से दबाव कम कर दे।