IPL 2023 CSK vs RR: आईपीएल 2023 के 37वें मुकाबले में एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स ने 32 रन से हरा दिया। इस मैच में संजू सैमसन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 202 रन का स्कोर खड़ा किया और फिर दूसरी पारी में इस टीम की सधी हुई गेंदबाजी की जगह से सीएसके के बल्लेबाज जीत के लिए मिले 203 रन के लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाए। इस मैच को गंवाने के बाद सीएसके टीम के कप्तान धोनी ने बताया कि उनकी टीम को किस वजह से हार मिली।
धोनी ने इस हार के लिए खराब बल्लेबाजी को ठहराया दोषी
राजस्थान के मिली हार के बाद एमएस धोनी ने कहा कि संजू सैमसन की टीम ने जीत के लायक स्कोर बनाया था और हम पॉवरप्ले में अच्छी शुरुआत हासिल नहीं कर पाए। धोनी ने यशस्वी जयसवाल की जमकर तारीफ की और कहा कि उन्होंने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और पारी को काफी अच्छे से चलाया। उनकी बल्लेबाजी बेहद खूबसूरत रही।
धोनी ने आगे कहा कि मथीशा पथिराना ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की और आज का स्कोरकार्ड उसके पक्ष में नहीं रहा। धोनी ने कहा कि जयपुर मेरे दिल के करीब है क्योंकि यहां पर मैंने वनडे में नाबाद 183 रन की पारी खेली थी और क्रिकेट फैंस मुझे देखने के लिए चेज करेंगे।
संजू सैमसन ने खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन का श्रेय सहयोगी स्टाफ को दिया
इस मैच में जीत दर्ज करने के बाद राजस्थान के कप्तान यशस्वी जयसवाल ने कहा कि हमारी टीम को इस जीत की जरूरत थी और जयपुर में हमने इस सीजन की पहली जीत दर्ज की। आप सिर्फ एक ही दिशा में नहीं जा सकते क्योंकि अगर हम वानखेड़े और चिन्नास्वामी में खेलते तो चेज करना चाहते, लेकिन जयपुर की परिस्थिति को देखते हुए हमने पहले बल्लेबाजी चुनी। खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन का श्रेय सहयोगी स्टाफ को जाता है और यशस्वी जयसवाल ने अच्छी पारी खेली।
आपको बता दें कि इस मैच में यशस्वी को उनकी 77 रन की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया तो वहीं इस सीजन में राजस्थान ने दोनों मैचों में सीएसके को हराया। वहीं पिछले 6 मुकाबलों में राजस्थान ने सीएसके को 5 बार हराया है।
