RCB IPL Team 2020 Players List, Squad: संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 19 सितंबर से आईपीएल के 13वें सीजन की शुरुआत होगी। फाइनल मुकाबला 10 नवंबर को खेला जाएगा। इस बार टूर्नामेंट में सबकी नजर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) पर रहेगी। क्रिकेट विशेषज्ञ उसे यूएई में टाइटल जीतने का मुख्य दावेदार बता रहे हैं। उनके मुताबिक, विराट कोहली और उनकी टीम इस बार पहले की तुलना में ज्यादा बैलेंस है। वह खिताब जीत सकती है।

विराट कोहली इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, लेकिन वे अपनी टीम को चैंपियन नहीं बना सके हैं। 2016 में आरसीबी की टीम फाइनल तक पहुंची थी, लेकिन उसे सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इस बार भी आरसीबी अपना पहला मुकाबला हैदराबाद के खिलाफ 21 सितंबर को खेलेगा। उसके नाम टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। आरसीबी ने 2013 में पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ 20 ओवर में 5 विकेट पर 263 रन बनाए थे। साथ ही आरसीबी की टीम के नाम सबसे कम स्कोर का भी रिकॉर्ड है। उसे केकेआर ने 49 रनों पर ढेर कर दिया था।

आरसीबी ने इस बार क्रिस मॉरिस, एरॉन फिंच और एडम जम्पा को अपनी टीम से जोड़ा है। उसके पास विराट कोहली के अलावा दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स और चतुर लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल हैं। इस बार ओपनिंग की समस्या भी नहीं होगी। एरॉन फिंच के साथ पार्थिव पटेल या देवदत्त पडिकल ओपन कर सकते हैं। विराट कोहली को तीसरे नंबर पर खेलने का मौका मिल सकता है। वहीं, डिविलियर्स मध्यक्रम को मजबूती देंगे। लोअर ऑर्डर में शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस से टीम को उम्मीदें होगी। तेज गेंदबाजी आक्रामक की बागडोर उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, डेल स्टेन और नवदीप सैनी पर होगी।

आरसीबी की पूरी टीम: विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, मोइन अली, युजवेंद्र चहल, पार्थिव पटेल, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, पवन नेगी, देवदत्त पडिकल, गुरकीरत सिंह मान, वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, नवदीप सैनी, एरॉन फिंच, क्रिस मॉरिस, शाहबाज अहमद, पवन देशपांडे, जोशुआ फिलिप, इशरू उडाना, डेल स्टेन, एडम जम्पा।

कोच: साइमन कैटिच। टीम डायरेक्टर: माइक हेसन।