ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से रोहित शर्मा और विराट कोहली टी20 इंटरनेशन से दूर हैं। हार्दिक पांड्या टीम की कप्तानी कर हैं। युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि 2024 में अमेरिका और कैरेबियाई सरजमीं पर होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में दोनों खिलाड़ी न खेलेंगे। इस बीच रोहित शर्मा ने अपने टी20 करियर के भविष्य को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनके बयान से ऐसा लगता है कि वह 2024 टी20 वर्ल्ड कप खेलेंगे और क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप से अभी संन्यास लेने की मूड में नहीं हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में रोहित शर्मा को 2024 टी20 विश्व कप के बारे में बात करते देखा जा सकता है। अमेरिका में हुए इवेंट में रोहित शर्मा ने कहा कि वह अगले साल के मेगा इवेंट का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ” आनंद लेने के अलावा, यहां (संयुक्त राज्य अमेरिका में) आने का एक और कारण है। आप जानते हैं कि विश्व कप आ रहा है। जून में दुनिया के इस हिस्से में टी20 वर्ल्ड कप (2024) होगा। इसलिए मुझे पूरा यकीन है कि हर कोई उत्साहित है। हम इसकी प्रतीक्षा कर रहे हैं।”

हार्दिक पांड्या टी20 में भारतीय टीम का नेतृत्व कर रहे

हार्दिक पांड्या टी20 में भारतीय टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। वहीं रोहित शर्मा वनडे और टेस्ट की कप्तानी कर रहे हैं। अनुभवी बल्लेबाज आखिरी बार इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में मुंबई इंडियंस (MI) के लिए टी20 मैच खेले थे। मुंबई इंडियंस के रोहित का सीजन काफी सामान्य रहा और उन्होंने 16 मैचों में 332 रन बनाए। उन्होंने सीजन में केवल 2 अर्धशतक जड़े। टी20 क्रिकेट में उनके फॉर्म पर सवाल भी उठा।

वेस्टइंडीज टी20 सीरीज में 1-0 से आगे

टीम इंडिया फिलहाल कैरेबियाई दौरे पर है। हार्दिक पांड्या की अगुआई में 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। पहले टी20 में उसे 4 रन से हार का सामना करना पड़ा। वेस्टइंडीज सीरीज में 1-0 से आगे है। दूसरा टी20 6 अगस्त को है। दो टी20 मैच अमेरिका में भी होने हैं। इससे पहले वनडे और टेस्ट सीरीज टीम इंडिया ने अपने नाम की थी।