आईपीएल 2024 से ठीक पहले मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पांड्या को टीम का कप्तान बना दिया। इसके बाद काफी विवाद हुए और क्रिकेट फैंस ने मुंबई के नए कप्तान हार्दिक पांड्या को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लेकर स्टेडियम तक कहीं भी नहीं छोड़ा। मुंबई में हुए अचानक इस बदलाव के बाद रोहित शर्मा का मुंबई के साथ भविष्य को लेकर भी खूब चर्चा हुई। हालांकि ये मामला फिलहाल शांत होता हुआ नजर आ रहा है क्योंकि विराट कोहली जैसे खिलाड़ी ने भी फैंस से हार्दिक को ट्रोल और हूट नहीं करने की अपील की है, लेकिन इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन ने अब भविष्यवाणी की है कि आईपीएल के अगले सीजन में रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा नहीं होंगे और वो सीएसके ज्वाइन कर सकते हैं।
सीएसके की कप्तानी कर सकते हैं रोहित शर्मा
हाल ही में बीयरबाइसेप्स पॉडकास्ट में एक चर्चा के दौरान इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने रोहित के सीएसके में शामिल होने की बात कही। माइकल वॉन ने कहा कि अगले सीजन में मैं रोहित शर्मा को सीएसके टीम के साथ देखता हूं। उन्होंने कहा कि इस साल ऋतुराज गायकवाड़ सीएसके की कप्तानी कर रहे हैं, लेकिन अगले साल वो सीएसके टीम की कप्तानी संभाल सकते हैं। वॉन ने कहा कि मेरी व्यक्तिगत राय है कि रोहित शर्मा को मुंबई का कप्तान बनाए रखना चाहिए था। हार्दिक पांड्या का फिर से मुंबई में वापस आना ही उन पर बहुत बड़ा दवाब है। यही नहीं रोहित शर्मा एक बार फिर से टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टी20 टीम की कप्तानी करने जा रहे हैं।
आपको बता दें कि इस सीजन में हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई की टीम ने शुरुआती तीन मैच गंवा दिए थे, लेकिन चौथे मैच में मुंबई ने वापसी की और फिर इस टीम ने अपना पांचवां लीग मैच भी जीता। फिलहाल इस टीम ने पिछले 5 मैचों में से 2 में जीत दर्ज की है तो वहीं 3 मैचों में इस टीम को हार मिली है। मुंबई इंडियंस की टीम खबर लिखे जाने तक अंकतालिका में 4 अंक के साथ 7वें नंबर पर है। वहीं 5 मैचों में रोहित शर्मा के प्रदर्शन की बात करें तो बेशक वो अपनी टीम के लिए बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं, लेकिन उन्होंने टीम को लगभग हर मैच में तेज शुरुआत दिलाने की पूरी कोशिश की और इसमें वो कामयाब भी रहे हैं। रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के सबसे सफल कप्तान रहे हैं और उनकी कप्तानी में इस टीम ने 5 बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया है।