भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही 5 वनडे मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने शुरुआती तीनों मैचों में धमाकेदार जीत के साथ सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। वहीं, बाकी बचे दो मैचों और टी-20 सीरीज के लिए टीम के कप्तान विराट कोहली को आराम दिया गया है। ऐसे में टीम की कमान रोहित शर्मा के हांथों में होगी जिन्होंने इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है और अब तक दो अर्धशतक जड़े हैं। वैसे तो रोहित की कप्तानी का रिकॉर्ड अगर देखें तो वो काफी शानदार रहा है लेकिन 31 जनवरी को खेला जाने वाला मुकाबला रोहित के लिए काफी अहम और यादगार होने वाला है जिसमें रोहित के नाम कई खास रिकॉर्ड दर्ज हो सकते हैं।

इस सीरीज के चौथे मुकाबले में अपनी कप्तानी में मैदान में उतरते ही रोहित सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी वाली खास एलीट लिस्ट में प्रवेश कर लेंगे। दरअसल ये रोहित शर्मा का 200वां वनडे मुकाबला होगा और इसके चलते वो 200 वनडे मैच खेलने वाले भारत के 14वें खिलाड़ी बन जाएंगे। इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर 463 वनडे मैच के साथ शीर्ष पर हैं तो वहीं धोनी ने 334 तो विराट ने अबतक 222 मैच खेले हैं। इस खास मैच में वो कप्तानी भी कर रहे हैं तो ये भी उनके लिए एक खास मौका होगा।

टूटेगा धोनी का ये खास रिकॉर्ड! – पिछले मैच में रोहित ने जब 62 रनों की पारी खेली थी तो उन्होंने सबसे ज्यादा छक्का मारने के मामले में धोनी के 215 छक्कों की बराबरी की थी। ऐसे में अगर रोहित एक और सिक्स इस मैच में जड़ देते हैं तो वो सबसे ज्यादा छक्का मारने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में पहले नंबर पर आ जाएंगे। ऐसे में रोहित के लिए ये मुकाबला कई मामलों में यादगार होने वाला है। इस सीरीज में भारत अभी 3-0 से आगे है। इस सीरीज के बाद भारत को तीन मैचों की टी-20 सीरीज भी खेलनी है।