वर्ल्ड कप 2023 में रोहित शर्मा की बल्लेबाज टीम इंडिया को फ्रंटफुट पर लेकर आई है। रोहित शर्मा ने 2019 में 5 शतक ठोके थे। इस बार उन्होंने सिर्फ 1 शतक जड़ा है, लेकिन वह अपनी बल्लेबाजी से विरोधी टीम को शुरुआत में ही बैकफुट पर धकेल देते हैं। ऐसे में बड़ा स्कोर नहीं दिख रहा, लेकिन इम्पैक्ट दिख रहा है। हालांकि, सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ उनकी राह आसान नहीं होगी।

रोहित शर्मा के लिए ट्रेंट बोल्ट चुनौती होंगे। खासकर शुरुआत के ओवर में। यह बात हर कोई जानता है, लेकिन भारतीय कप्तान के लिए टिम साउदी भी घातक हो सकते हैं। दाएं हाथ का गेंदबाज भी उन्हें परेशान कर सकता है। इसके उदाहरण जोश हेजलवुड हैं। साउदी के पास भी कंगारू तेज गेंदबाज वाला हथियार है।

हेजलवुड और मदुशंका के सामने नहीं चले रोहित

रोहित शर्मा को रोकने का सबसे अच्छा तरीका उन्हें जल्दी आउट करना है। इस विश्व कप में अब तक केवल ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका ने ही यह उपलब्धि हासिल की है। जोश हेजलवुड ने उन्हें एलबीडब्ल्यू किया था और श्रीलंका के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका ने ऑफ-कटर से ऑफ-स्टंप उड़ा दिया था।

मदुशंका ने प्लानिंग से किया रोहित को आउट

मदुशंका की इस गेंद ने बताया कि रोहित को बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को खेलने में दिक्कत है। मदुशंका ने उन्हें प्लानिंग के साथ आउट किया। पहले उन्होंने पैड पर इनस्विंग गेंद की, रोहित ने फ्लिक से चौका लगाया। टीम इंडिया के कप्तान फिर इनस्विंग बॉल की उम्मीद कर रहे थे। इसके बाद उन्होंने कटर डाली। रोहित गेंद की लाइन में आने से चूक गए और ऑफ स्टंप उखड़ गया।

रोहित शर्मा के लिए बोल्ट सिरदर्द

रोहित शर्मा की इस कमी से ट्रेंट बोल्ट वाकिफ हैं। हालांकि, धर्मशाला में खेले गए भारत-न्यूजीलैंड मैच में रोहित ने बाजी मारी थी, लेकिन बोल्ट उनके लिए सिरदर्द रहे हैं। बाएं हाथ का कीवी तेज गेंदबाज इस टूर्नामेंट में स्विंग कराने में जूझता दिखा है, लेकिन श्रीलंका के खिलाफ वह स्विंग कराते दिखे थे। बोल्ट भी ऑफ कटर करा सकते हैं।

दाएं हाथ का तेज गेंदबाज भी कर सकता है परेशान

रोहित शर्मा के लिए दाएं हाथ के तेज गेंदबाज का इन-स्विंगर भी परेशानी का कारण है, लेकिन इसके लिए गेंदबाज जोश हेजलवुड जैसा होना चाहिए। गेंद चौथे स्टंप पर गिरे, गुड लेंथ बॉल से एक फुट दूर और देर से अंदर आने के बाद पैड पर लगे। लेंथ में थोड़ी सी चूक यानी फुल लेंथ या शॉर्ट बॉल को रोहित बाउंड्री के पार पहुंचा देंगे।

टिम साउदी के पास है रोहित के लिए हथियार

कीवी टीम के तेज गेंदबाज टिम साउदी के पास थ्री-क्वार्टर सीम बॉल है। यह रोहित के लिए खतरा पैदा कर सकती है, क्योंकि गेंद दाएं हाथ के बल्लेबाज के पास कट कर देर से अंदर आती है। साउथी आउट-स्विंग भी कराते हैं। यह उनकी स्टॉक डिलीवरी है, जो सेट-अप बॉल का काम कर सकती है।