भारत में WWE सुपर स्टार्स को काफी पसंद किया जाता है और जॉन सीना, स्टोन कोल्ड, कोडी रोड्स, रोमन रेंस जैसे फाइटर को चाहने वालों की कोई कमी नहीं है। इन सभी स्टार ने WWE में अपने फाइट के दम पर अपना खूब नाम बनाया है और फिटनेस को लेकर ये सभी युवाओं के लिए बड़ी प्रेरणा हैं।

मनदीप ने धोनी को जॉन सीना जैसा बताया

भारत में क्रिकेट भी बेहद लोकप्रिय है बल्कि किसी भी खेल की तुलना में ये सबसे पहले स्थान पर है और आज का युवा रोहित, धोनी, कोहली, बुमराह की तरह बनना चाहता है। अब इन क्रिकेटर्स की तुलना अगर किसी WWE सुपर स्टार से की जाए तो इससे अच्छा और क्या हो सकता है। अब भारत के लिए तीन टी20 मैच खेल चुके पंजाब के ऑलराउंडर मनदीप सिंह ने WWE इंडिया पर इन भारतीय स्टार्स की तुलना WWE सुपर स्टार के साथ ही।

मैक्सवेल नंबर 4, हेड-मार्श ओपनर; T20 WC 2026 के लिए AI ने चुनी ऑस्ट्रेलिया की बेस्ट प्लेइंग 11

मनदीप सिंह से पूछा गया कि वो एमएस धोनी को किस WWE सुपर स्टार की तरह से देखते हैं तो उन्होंने इसके लिए जॉन सीना का नाम लिया तो वहीं उन्होंने विराट कोहली को स्टोन कोल्ड के जैसा बताया। वहीं रोहित शर्मा को मनदीप सिंह ने कोडी रोड्स की तरह से बताया। रोमन रेंस जो अपनी फाइट के लिए काफी पसंद किए जाते हैं उन्होंने जसप्रीत बुमराह को उनकी तरह बताया जबकि मनदीप सिंह ने खुद को सेथ रोलिंस की तरह से बताया।

मनदीप सिंह ने एक WWE सुपरस्टार के लिए एक भारतीय क्रिकेटर को चुना

एमएस धोनी – जॉन सीना।
विराट कोहली – स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन।
रोहित शर्मा – कोडी रोड्स।
जसप्रीत बुमराह – रोमन रेंस।
मनदीप सिंह – सेथ रोलिंस।

अर्जुन को बैटिंग या बॉलिंग किस पर करना चाहिए फोकस, योगराज सिंह ने सचिन का नाम लेकर दी ऐसी सलाह