Vijay Hazare Trophy 2025-26: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली विजय हजारे टूर्नामेंट 2025-26 में खेलते हुए नजर आए। रोहित ने मुंबई की टीम का जबकि कोहली ने दिल्ली की टीम का प्रतिनिधित्व किया। रोहित और कोहली के इस टूर्नामेंट में खेलने से इसमें नया रोमांच तो जरूर आया, लेकिन इन्हें कितनी मैच फीस मिली इसके बारे में आपको बताते हैं।
रोहित-कोहली को मैच फीस के रूप में मिले 60 हजार रुपये
रोहित और कोहली दोनों बीसीसीआई के कॉन्ट्रैक्ट वाले खिलाड़ी हैं, लेकिन विजय हजारे की फीस उनकी कमाई में मिलने वाले करोड़ों रूपये के आसपास भी नहीं है। रोहित और कोहली को एक वनडे मैच खेलने के लिए 6 लाख रुपये मिलते हैं, लेकिन विजय हजारे में इन दोनों के एक मैच में खेलने के लिए 60 हजार रुपये मिले। इस टूर्नामेंट में कई स्लैब बनाए गए हैं और इसके आधार पर खिलाड़ियों को मैच फीस दी जाती है।
आईपीएल में खिलाड़ी की सैलरी नीलामी के जरिए तय होती है, लेकिन विजय हजारे में सैलरी फिक्स होती है। हालांकि यहां पर पैमाना ये रखा गया है कि किसी खिलाड़ी ने कितने लिस्ट ए (घरेलू वनडे मैच) खेले हैं। हालांकि कोहली और रोहित को काफी अनुभव है और इसके आधार पर उन्हें मैच फीस ज्यादा मिली। आखिर विजय हजारे में खिलाड़ियों को किस तरह से मैच फीस दी जाती है इसके बारे में जानते हैं।
विजय हजारे में मिलने वाली मैच फीस की कैटेगरी
सीनियर कैटेगरी (40 से ज्यादा लिस्ट ए मैच)
प्लेइंग XI: ₹60,000 प्रति मैच
रिजर्व: ₹30,000 प्रति मैच
मिड-लेवल कैटेगरी (21 से 40 लिस्ट ए मैच)
प्लेइंग XI: ₹50,000 प्रति मैच
रिजर्व: ₹25,000 प्रति मैच
जूनियर कैटेगरी (0 से 20 लिस्ट ए मैच)
प्लेइंग XI: ₹40,000 प्रति मैच
रिजर्व: ₹20,000 प्रति मैच
विजय हजारे में खिलाड़ियों के लिए तीन कैटेगरी फिक्स की गई है और उसके हिसाब से अलग-अलग मैच फीस है। उसमें भी जो खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होते हैं उनकी मैच फीस बेंच पर बैठने वाले खिलाड़ियों से ज्यादा होती है। कोहली और रोहित इसके हिसाब से पहले कैटेगरी में आते हैं और चुकी वो दोनों इस बार दोनों मैचों में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे इसलिए दोनों को प्रति मैच 60 हजार रुपये सैलरी के रूप में मिले। वहीं विराट कोहली ने दूसरे मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता और इसके लिए उन्हें 10 हजार रुपये मिले।
यशस्वी-वैभव ओपनर, रविंद्र जडेजा कप्तान; AI ने IPL 2026 के लिए चुनी राजस्थान की प्लेइंग इलेवन
