ICC ODI Ranking: भारतीय वनडे क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा व स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को आईसीसी ने अपनी ताजा वनडे बैटिंग रैंकिंग से बाहर कर दिया। आईसीसी ने वनडे बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग 20 अगस्त को जारी की, लेकिन इसमें टॉप 10 में कोहली और रोहित नजर नहीं आए जो इससे पहले की रैंकिंग में टॉप 10 में शामिल थे।
रोहित-बाबर को आईसीसी ने रैंकिंग से बाहर किया
आईसीसी ने जब वनडे के बल्लेबाजों की पिछली रैंकिंग जारी की थी उसमें रोहित शर्मा ने बाबर आजम को पीछे छोड़ दिया था और वो दूसरे नंबर पर पहुंच गए थे। वहीं विराट कोहली उस रैंकिंग में चौथे स्थान पर थे, लेकिन अब ताजा रैंकिंग में दोनों के नाम गायब हैं। अभी की रैंकिंग में दूसरे नंबर पर बाबर आजम पहुंच गए हैं जबकि चौथे नंबर पर अभी चरित असलंका है। अब टॉप 10 से कोहली और रोहित का नाम आईसीसी ने क्यों हटा दिया और इसका क्या मतलब है इसका जबाव अभी आईसीसी के पास ही है।
रोहित-बाबर को बाहर किया जाना हैरान करने वाला फैसला
यहां सवाल ये है कि पिछली रैंकिंग के बाद जब बाबर आजम ने कोई मैच नहीं खेला है तो उन्होंने दूसरा स्थान कैसे हासिल कर लिया साथ ही साथ वो दूसरे नंबर पर पहुंच गए। चलिए माना कि बाबर दूसरे नंबर पर चले भी गए तो रोहित शर्मा टॉप 10 से बाहर कैसे हो गए। उन्होंने कोई मैच नहीं खेला तो वो गिरकर नीचे आ सकते थे, लेकिन उन्हें रैंकिंग से एकदम से बाहर किया जाना तो कुछ ज्यादा ही अजीब लगता है। वहीं विराट कोहली को भी रैंकिंग से बाहर कर दिया गया।
आईसीसी वनडे रैंकिंग (बल्लेबाजी)- 19 अगस्त तक
- शुभमन गिल- 784- अंक
- बाबर आजम- 739- अंक
- डेरिल मिचेल- 720- अंक
- चरित असलंका- 719- अंक
- हैरी टेक्टर- 708- अंक
- श्रेयस अय्यर- 704- अंक
- शाई होप- 699- अंक
- इब्राहिम जादरान- 676- अंक
- कुसल मेंडिस- 669- अंक
- ट्रेविस हेड- 648- अंक
आईसीसी वनडे रैंकिंग (बल्लेबाजी)- (13 अगस्त तक)
शुभमन गिल – भारत – 784
रोहित शर्मा – भारत – 756
बाबर आजम – पाकिस्तान – 751
विराट कोहली – भारत – 736
डेरिल मिचेल – न्यूजीलैंड – 720
चारिथ असलांका – श्रीलंका – 719
हैरी टेक्टर – आयरलैंड – 708
श्रेयस अय्यर – भारत – 704
इब्राहिम जादरान – अफगानिस्तान – 676
कुसल मेंडिस – श्रीलंका – 669
