भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ शर्मनाक हार मिली। ऐसी हार जो आज तक कोई टीम भारत को उसी की जमीन पर नहीं दे पाई। इस हार ने टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली को कठघरे में खड़ा कर दिया। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।

भारत को बाहर खेलनी है टेस्ट सीरीज

रोहित शर्मा और विराट कोहली के पास शायद अब इस कलंक को धोने के लिए भी समय नहीं है। इसकी वजह है टीम इंडिया का शेड्यूल और रोहित-कोहली की उम्र। भारतीय टीम अपने घर पर इस शर्मनाक हार के बाद ऑस्ट्रेलिया जाएगी जहां उसे पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। वह अगले 11 महीने तक भारत के बाहर ही टेस्ट सीरीज खेलेगी।

IND vs NZ: सिर्फ रोहित-कोहली नहीं टीम इंडिया की शर्मनाक हार की वजह, जानें क्यों हुआ सूपड़ा साफ

भारत अगले साल घर में खेलेगा सीरीज

फ्यूचर टूर प्रोग्राम के मुताबिक भारत घर पर अगली टेस्ट सीरीज वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेलेगा। यह सीरीज अगले साल अक्तूबर में खेलेगी। टीम इंडिया के दोनों दिग्गजों की उम्र और फॉर्म को देखते हुए यह कहना मुश्किल है कि वह अगले साल अक्तूबर तक टेस्ट फॉर्मेट खेल रहे होंगे। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के बाद ही दोनों खिलाड़ियों के रिटायरमेंट की मांग हो रही है।

रोहित और विराट ले सकते हैं संन्यास

रोहित शर्मा और विराट कोहली कई मौकों पर यह भी कह चुके हैं कि उनके लिए उनका परिवार अहम है। अब वह उम्र के ऐसे पड़ाव पर हैं जहां उनके लिए जितना अहम क्रिकेट है उतना ही उनका परिवार भी अहम है। ऐसे में इस बात की संभावना है कि यह खिलाड़ी क्रिकेट के टेस्ट फॉमेट को अलविदा कह देंगे।