भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में एक खास शतक पूरा किया। उनका बल्ला तीनों मैचों में कुछ खास कमाल तो नहीं कर पाया, लेकिन इंदौर में उन्होंने भारत के लिए एक स्पेशल सैकड़ा पूरा कर लिया। उन्होंने 13 गेंद पर सिर्फ 11 रन बनाए लेकिन यह उनका भारतीय सरजमीं पर 100वां वनडे मैच था।
मिचेल-फिलिप्स के शतक, कीवी बल्लेबाजों ने निकाली गेंदबाजों की हवा; भारत को मिला 338 का लक्ष्य
रोहित शर्मा भारत में 100 वनडे इंटरनेशनल खेलने वाले छठे खिलाड़ी बने। उन्होंने इस मामले में सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली की खास लिस्ट में एंट्री की। इस लिस्ट में एमएस धोनी भी शामिल हैं। मगर रोहित का बल्ला इस सीरीज में कमाल नहीं कर पाया। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछली सीरीज में उन्होंने 57, 14 और 75 रन की पारी खेली थी। इस सीरीज में वह 30 का आंकड़ा भी नहीं छू पाए।
भारत में 100 प्लस ODI खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी
- सचिन तेंदुलकर: 164 मैच
- विराट कोहली: 130 मैच
- एमएस धोनी: 127 मैच
- मोहम्मद अजहरुद्दीन: 113 मैच
- युवराज सिंह: 108 मैच
- रोहित शर्मा: 100 मैच*
न्यूजीलैंड के खिलाफ खामोश रहा हिटमैन का बल्ला
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में तीन पारियों में 202 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द सीरीज बनने वाले रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना कमाल नहीं दिखा पाए। इस सीरीज में तीन पारियों में उन्होंने 26, 24 और 11 रन का ही योगदान दिया। उनका फॉर्म इस सीरीज के दौरान चिंता का विषय रहा। उन्होंने तीन पारियों में सिर्फ 61 रन बनाए।
अब भारतीय टीम पांच महीने से ज्यादा तक तकरीबन कोई वनडे मैच नहीं खेलेगी। ऐसे में इस सीरीज में उनके प्रदर्शन पर चर्चा जरूर होगी। वहीं विराट कोहली का बल्ला ऑस्ट्रेलिया सीरीज के तीसरे मैच के बाद से लगातार जवाब दे रहा है। रोहित शर्मा पर अब नजरें होंगी कि आईपीएल में वह मुंबई इंडियंस के लिए कैसा परफॉर्म करते हैं।
