Champions Trophy 2025: टी20 विश्व कप 2024 में जीत के बाद भारत जिस अगली आईसीसी ट्रॉफी को जीतने की उम्मीद कर रहा है और वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 हो सकती है। यह टूर्नामेंट की वापसी 8 साल के बाद हो रही है और इसकी शुरुआत 19 फरवरी 2025 से होगी। इस टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान में किया जाएगा, लेकिन भारत के मैच हाइब्रिड मोड में खेले जाएंगे। भारत को इस टूर्नामेंट के बड़े दावेदार के तौर पर देखा जा रहा है और रोहित शर्मा की टीम के पास 2013 के बाद इस खिताब को अपने नाम करने का अच्छा मौका भी होगा।

चैंपियंस ट्रॉफी में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी और भारत को सेमीफाइनल और फिर फाइनल में पहुंचने के लिए पूरा दम लगाना होगा। इस टूर्नामेंट में भारत की कमान रोहित के हाथों में होगी और वो चाहेंगे कि बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरें और वनडे वर्ल्ड कप 2023 की तरह से प्रदर्शन करें। चैंपियंस ट्रॉफी के शुरू होने में अभी काफी वक्त है और इसके लिए टीम का ऐलान भी बाद में किया जाएगा, लेकिन इस टूर्नामेंट के लिए भारत की बेस्ट प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है इसके बारे में बात करते हैं।

रोहित-गिल करेंगे पारी की शुरुआत

इस टूर्नामेंट में भारत की पारी की शुरुआत कप्तान रोहित शर्मा को साथ शुभमन गिल करेंगे। इस टूर्नामेंट में यशस्वी जायसवाल के खेलने की संभावना कम है जो टी20 और टेस्ट प्रारूप में भारत के रेगुलर ओपनर हैं। वनडे प्रारूप में यशस्वी का डेब्यू भी नहीं हुआ है और वो टीम में आएं ऐसा लगता नहीं है। वहीं तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए विराट कोहली होंगे जबकि रियान पराग चौथे नंब पर आ सकते हैं। पराग मौजूदा भारतीय टीम मैनेजमेंट के पसंदीदा खिलाड़ी हैं और वो गेंदबाजी का भी विकल्प उपलब्ध करवाते हैं। हालांकि चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर के भी होने की संभावना बन सकती है।

रियान या श्रेयस में से कौन

भारत की तरफ से विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत पांचवें नंबर पर हो सकते हैं जबकि हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर टीम के ऑलराउंडर होंगे जो भारत को नंबर 8 तक बल्लेबाजी करने में मदद कर सकते हैं। भारत चैंपियंस ट्रॉफी के अपने लीग मैच दुबई और फिर सेमीफाइनल और फाइनल यूएई में खेल सकता है। वहां के कंडीशन में ये खिलाड़ी भारत के लिए फायदेमंद हो सकते हैं। वहीं इस टूर्नामेंट के लिए मोहम्मद शमी की टीम में वापसी हो सकती है जिन्हें फिलहाल पांव में सूजन की समस्या है। फरवरी तक वो ठीक हो सकते हैं तो वहीं दूसरे तेज गेंदबाज टीम में जसप्रीत बुमराह हो सकते हैं। टीम में शुद्ध स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव खेल सकते हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, रियान पराग/श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रित बुमराह।

इस बीच आपको बता दें कि झारखंड के लिए दूसरे मैच में इशान किशन ने कप्तानी की और उन्होंने 78 गेंदों पर 134 रन की शानदार पारी खेलते हुए अपनी टीम को 8 विकेट से जीत दिला दी। इशान किशन को उनकी शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी मिला।