वर्ल्ड कप 2023 में साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन भारत के खिलाफ रविवार, 5 नवंबर को टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने उनका धागा खोल दिया। भारत के खिलाफ मैच से पहले 7 मैचों में साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों का तोड़ किसी भी टीम के ओपनर बल्लेबाजों के पास नहीं दिखा था। ईडन गार्डन में रोहित शर्मा ने विस्फोटक बल्लेबाजी की।

रोहित शर्मा ने आक्रामक बल्लेबाजी की और सिर्फ 24 गेंद पर 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 40 रन ठोक दिए। रोहित शर्मा को कगिसो रबाडा ने छठे ओवर में पवेलियन भेजा। तब टीम इंडिया का स्कोर 62 रन था। साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2023 वर्ल्ड कप में पहली बार अर्धशतकीय ओपनिंग साझेदारी हुई। टूर्नामेंट में अभी तक प्रोटियाज टीम के खिलाफ 30 रन से ज्यादा की ओपनिंग साझेदारी नहीं हुई थी।

भारत-साउथ अफ्रीका दोनों सेमीफाइनल में

बता दें कि टीम इंडिया 14 और साउथ अफ्रीका की टीमें 12 अंकों के साथ सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं। रोहित शर्मा की अगुआई वाली मेन इन ब्लू ने अभी तक एक भी मैच नहीं गंवाया है। वहीं साउथ अफ्रीका की टीम 7 में 6 मैच जीती है। नीदरलैंड्स ने उसे एक मैच में हराया है। टीम वह मैच चेज करते हुए हारी थी।

चेज करते हुए प्रोटियाज टीम का इम्तिहान

टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, ऐसे में प्रोटियाज टीम का इम्तिहान होगा। उसके लिए चेज करना आसान नहीं होगा। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी की पेस अटैक काफी काफी खतरनाक दिख रही है। कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा ने भी अच्छी गेंदबाजी की है।

टीम इंडिया बगैर बदलाव के उतरी

टीम इंडिया इस मैच में बगैर बदलाव के उतरी है। वहीं साउथ अफ्रीका की टीम में एक बदलाव हुआ। गेराल्ड कोएत्जी की जगह तबरेज शम्सी को मौका मिला। टीम इंडिया इस मैच में 6 बल्लेबाज, एक ऑलराउंड, एक स्पिनर और 3 तेज गेंदबाजों के साथ उतरी है। विराट कोहली का 35वां जन्मदिन है।