टीम इंडिया इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। अबतक खेले गए तीन मुकाबलों में भारत ने दो मैच जीते हैं जबकि तीसरे वनडे में उसे 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। विश्वकप से पहले ये सीरीज काफी अहम मानी जा रही है जिसमें चयनकर्ताओं की कोशिश है कि खिलाड़ियों की कमियों को आंका जाए और उन्हें दूर करने का प्रयास किया जाए। भारतीय टीम की अगर बात करें तो उसकी बल्लेबाजी खासकर शीर्ष क्रम की बल्लेबाजी आला दर्जे की मानी जाती है। हालांकि पिछले कुछ वनडे मुकाबलों पर अगर नजर डालें तो भारतीय सलामी जोड़ी जो क्रिकेट जगत में अपना एक अलग स्थान रखती है वो कुछ फीकी सी नजर आ रही है। ऐसा ही कुछ देखने को मिला ऑस्ट्रेलिया की इस सीरीज में। भारतीय सलामी जोड़ी के हाल फिलहाल के आंकड़े वर्ल्डकप से पहले भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ाने वाली है।

इस सीरीज की अगर बात करें तो शिखर धवन के बल्ले से तीनों ही मुकाबलों में कुल 22 रन निकले हैं जो तीन मैचों की सीरीज में उनके सबसे कम रन हैं। राची में खेले गए मुकाबले में भी धवन के बल्ले से केवल एक रन ही निकले। ऐसे में धवन के फार्म का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि धवन ने पिछली 5 पारियों में केवल 42 रन बनाए हैं। वहीं भारतीय टीम के हिटमैन शर्मा के आंकड़ों पर नजर डालें तो उनका प्रदर्शन भी निराशाजनक ही रहा है।

इस मैच में रोहित के बल्ले से केवल 14 रन देखने को मिले जबकि उनकी पिछली 5 पारियों को देखें तो रोहित के बल्ले से कोई हाफ सेंचुरी देखने को नहीं मिली है। वहीं अगर धवन-रोहित की जोड़ी की बात ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करें तो पिछले 6 वनडे मुकाबलों में इन दोनों खिलाड़ियों ने 50 से अधिक की साझेदारी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं की है। ये वर्ल्ड कप के पहले टीम इंडिया के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं। भारतीय टीम इस संकट से जल्द ही पार पाना चाहेगी।

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने भी मैच के बाद कहा कि हम दुनिया में बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं लेकिन हमारा शीर्षक्रम फेल रहा है। बता दें कि अब 5 वनडे मैचों की सीरीज 2-1 पर आ गई है। इन दोनों टीमों के बीच चौथा वनडे मुकाबला 10 मार्च को मोहाली में खेला जाएगा। टीम इंडिया में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। भारत की नजर होगी कि वो इस मैच में जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाए।